advertisement
देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें चुनावी खबरों से लेकर से खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी. अफगानिस्तान में बदलती स्थिति पर भारत नजर बनाए हुए है.
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1214 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 66,910 है, जिसमें 11,986 सक्रिय मामले, 54,697 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 227 मौतें शामिल हैं.
28 अगस्त को किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद ज़िला प्रशासन द्वारा घायल प्रदर्शनकारियों को मुआवज़ा देने और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किसानों ने कल मिनी सचिवालय का घेराव किया था
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 37,875 नए मामले आए, 39,114 रिकवरी हुई और 369 लोगों की कोरोना से मौत हुई. कुल मामले: 3,30,96,718 कुल रिकवरी: 3,22,64,051 सक्रिय मामले: 3,91,256 कुल मौतें: 4,41,411 कुल वैक्सीनेशन: 70,75,43,018
बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का बुधवार की सुबह पटना के एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया, वे काफी लंबे समय से बीमार थे.
तेलंगाना सरकार ने लगातार बारिश को देखते हुए ग्रेटर हैदराबाद में बुधवार और गुरुवार को छुट्टी की घोषणा की है। नगर निगम प्रशासन के सचिव अरविंद कुमार ने आउटर रिंग रोड (ओआरआर) के भीतर सभी निजी संस्थानों, कार्यालयों और गैर-आवश्यक सेवाओं के लिए होम एडवाइजरी के साथ छुट्टी की घोषणा की।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में टेक्टाइल मंत्रालय को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. 5 सालों में 10,683 करोड़ रुपये मूल्य के प्रोत्साहन मुहैया कराए जाएंगे. प्रत्यक्ष तौर पर 7.5 लाख से ज़्यादा लोगों के लिए रोज़गार के अवसर पैदा होंगे
भारतीय जनता पार्टी के बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह के उत्तर 24 परगना के भाटपारा स्थित उनके आवास पर दो बम फेंके गए. पुलिस मौके पर पहुंची और सांसद की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है
रक्षा मंत्री कार्यालय ने बताया की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर जाएंगे. वहां संचालन की समीक्षा करेंगे, MRSAM समारोह में भाग लेंगे और जैसलमेर में तैनात IAF कर्मियों के साथ बातचीत भी करेंगे.
"पुंछ में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के प्रयास के लिए 'जम्मू और कश्मीर गजनवी फोर्स' आतंकवादी संगठन के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 2 पिस्टल, 4 ग्रेनेड और 100 राउंड गोली बरामद, आगे की जांच जारी है. आरोपितों को किरनी इलाके से किया गया गिरफ्तार" - लियाकत अली, एडिशनल एसपी, पुंछ
महाराष्ट्र सरकार ने गणेश चतुर्थी पर जनता को गणेश मंडलों में जाने से रोका, मंडल आयोजकों से ऑनलाइन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से दर्शन उपलब्ध कराने को कहा
केंद्रीय कैबिनेट की सुरक्षा संबंधी समिति (CCS) ने भारतीय वायु सेना के लिए 56 C-295 MW विमान की खरीद को मंजूरी दे दी है.
एक्टर रजत बेदी की कार से घायल और अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है. पुलिस ने रजत बेदी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया है, आगे की जांच जारी है.
गृह मंत्रालय ने बताया कि भारत सरकार ने आज से एक वर्ष की अवधि के लिए नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (के) निकी ग्रुप के साथ सीजफायर समझौता किया है और इस समूह के 200 से अधिक कैडर 83 हथियारों के साथ नागा शांति प्रक्रिया में शामिल हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)