advertisement
तेलंगाना में दिन दहाड़े एक वकील दंपत्ति की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के सीनियर वकील वामन राव और उनकी पत्नी नागमणि मंथनी की कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला करके बेरहमी से हत्या कर दी. ये घटना तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में हुई.
वकील वामन राव और उनकी पत्नी कोर्ट का काम पूरा करके हैदराबाद की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान दोपहर 3 बजे रामगिरी मंडल के इलाके में कुछ बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया. इस वारदात में वकील की पत्नी की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई जबकि वकील वामन राव ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
अस्पताल ले जाते समय एक बयान में वकील वामन राव ने अपनी हत्या के लिए कुंठा श्रीनिवास नाम के व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार हमला करने वाले बदमाश वकील वामन राव की कार का पीछे कर रहे थे. इस दौरान रामगिरि मंडल के कलवा चार्ला में पेट्रोल पंप के पास बदमाशों ने वकील की गाड़ी पर हमला कर दिया.
इस घटना के बाद गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया था, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चेकपोस्ट पर गश्त बढ़ा दी है.
मारे गए वकील दंपति ने हाल ही में मंथनी पुलिस स्टेशन में पुलिस हिरासत के दौरान दलित व्यक्ति की मौत को लेकर एक याचिका दर्ज की थी.
इस महीने की शुरुआत में तेलंगाना हाईकोर्ट ने वकील वामन राव की सुरक्षा बढ़ाई थी. दरअसल पिछले साल पुलिस हिरासत में एक दलित व्यक्ति की हत्या की जांच की मांग को लेकर पुलिस पर कथित तौर पर वकील दपंत्ति को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था. इस मामले में वकील दपंत्ति की याचिका पर चीफ जस्टिस हीमा कोहली और विजयसेन रेड्डी की बेंच ने सुनवाई की थी. आरोप है कि इसके बाद से ही पुलिस ने वकील दपंत्ति को परेशान किया था और उनके खिलाफ कई थानों में FIR दर्ज कराई गई थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने वामन राव और उनकी पत्नी की सुरक्षा बढ़ा दी थी और मामले की अगली सुनवाई अप्रैल में निर्धारित की थी.
वकील दंपति पर हुए इस हमले को लेकर सिविल राइट्स एक्टिविस्ट और एडवोकेट चिक्कुदु प्रभाकर ने कहा कि,
उन्होंने आगे कहा, “कुछ दिनों पहले दोनों पति-पत्नी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए बार एसोसिएशन और चीफ जस्टिस को सूचित किया था और सुरक्षा की मांग की थी. सरकार को भी इस बात की जानकारी दी गई थी. लेकिन इसके बावजूद उनकी हत्या कर दी गई, तो यह साफ तौर पर दर्शाता है कि इस हत्या के पीछे सत्ता से जुड़े लोग हैं.”
इस घटना निंदा करते हुए, तेलंगाना हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, हम इस हत्याकांड की निंदा करते हैं और यह मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. वकीलों की सुरक्षा अब एक गंभीर विषय है जिसके लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए. वहीं THCAA ने इस हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को तेलंगाना हाईकोर्ट के सामने प्रदर्शन का आह्वान किया है.
(इनपुट- द न्यूज मिनट)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)