advertisement
जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती और कई तरह की चर्चाओं के बीच रविवार देर रात से अचानक हलचल तेज हो गई है. इस दौरान वहां कई ऐसे कदम उठाए गए हैं, जिसे लेकर देश की नजरें कश्मीर पर टिकी हुई हैं.
रविवार आधी रात को नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और जम्मू कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन को उनके घरों में नजरबंद किया गया.
कांग्रेस नेता उस्मान माजिद और सीपीएम नेता एम वाई तारिगामी ने भी दावा किया कि उन्हें रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया.
रविवार आधी रात से पूरे श्रीनगर में CrPC की धारा 144 लागू कर दी गई है, जो अगले आदेश तक लागू रहेगी. इस दौरान 4 से ज्यादा लोगों के एक जगह इकठ्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा. रियासी जिले के उपायुक्त इंदु कंवल चिब ने बताया कि जिले में धारा 144 लगाई गई है. जम्मू में भी सोमवार सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू करने का फैसला लिया गया है. जम्मू जिले की उपायुक्त सुषमा चौहान ने कहा है कि 5 अगस्त सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू हो जाएगी जो अगले आदेश तक जारी रहेगी. इस आदेश के लागू होने के बाद किसी भी तरह की जनसभा या रैलियां आयोजित करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
ये भी पढ़ें - गृह मंत्री बनने के बाद से अमित शाह के एजेंडे पर है ‘मिशन कश्मीर’?
जम्मू जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेजों के प्रशासनों से उन्हें सोमवार को ऐहतियातन बंद रखने के लिए कहा है. जम्मू की उपायुक्त सुषमा चौहान ने रविवार रात कहा, "सभी निजी और सरकारी स्कूलों और कॉलेजों को ऐतहियातन बंद रखने की एडवाइजरी जारी कर दी गई है."
अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़, रियासी, डोडा और ऊधमपुर में भी सोमवार को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. कश्मीर घाटी में कई शैक्षणिक संस्थानों ने अपने स्टूडेंट्स से हॉस्टल खाली करने के लिए कहा है.
जम्मू की उपायुक्त सुषमा चौहान ने बताया कि जम्मू में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं. इससे पहले कश्मीर घाटी में भी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गईं. इस बीच पुलिस अधिकारियों और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट्स को सेटेलाइट फोन दिए गए हैं.
देर रात उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कश्मीर के लोगों के लिए हमें नहीं मालूम कि क्या चल रहा है लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि अल्लाह ने जो भी सोचा है वह हमेशा बेहतर होगा, हमें यह शायद अभी नजर न आए लेकिन हमें कभी उनके तरीकों पर शक नहीं करना चाहिए. हर किसी को शुभकमानाएं, सुरक्षित रहें और सबसे जरुरी, कृपया शांति बनाए रखें’’
उमर अब्दुल्ला ने सांप्रदायिक समस्या पर भी चिंता जताते हुए ट्वीट किया-
इस बीच महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘‘मोबाइल फोन कनेक्शन समेत जल्द ही इंटरनेट बंद किए जाने की खबरें सुनीं. कर्फ्यू का आदेश भी जारी किया जा रहा है. अल्लाह जानता है कि हमारे लिए कल क्या इंतजार कर रहा है. यह रात लंबी होने वाली है.’’
दिल्ली में पीएम आवास पर सोमवार को सुबह 9.30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्र सरकार कैबिनेट की इस बैठक में कोई बड़ा फैसला ले सकती है.
ये भी पढ़ें - कश्मीर पर एकजुट हुई पार्टियां,फारूक बोले-नहीं मिटने देंगे पहचान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)