advertisement
अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. फिलहाल वे शहीद मीनार ग्राउंड पर भाषण दे रहे हैं. अमित शाह की सभा से पहले वामपंथी संगठनों ने अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया और वामपंथी पार्टियों ने एयरपोर्ट के पास अमित शाह की बंगाल यात्रा के पहले प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के विरोध में किया गया था.
प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए काले झंडे लहराए. उन्होंने प्लेकार्ड में ''अमित शाह वापस जाओ'' जैसे नारे लिखकर दिखाए. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. विरोध के तौर पर काले गुब्बारे भी उड़ाए गए.
इस कार्यक्रम को 2021 में होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के सियासी अभियान की शुरूआत भी माना जा रहा है.
लेकिन लोगों की असली चिंता इस कानून के एनआरसी के साथ होने वाले घालमेल को लेकर है. लोगों का आरोप है कि एनआरसी को बैकडोर से लाने के लिए सरकार एनपीआर का तरीका अपना रही है. इसलिए लोग अब एनपीआर का भी जमकर विरोध कर रहे हैं.
पढ़ें ये भी: पसंद है तो ‘गोली मारो...’ को राष्ट्रगीत बना दें PM: शिवानंद तिवारी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)