advertisement
दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी को लागू करते हुए शराब कंज्यूम करने की कानूनी उम्र को घटा दी है. दिल्ली में अब शराब पीने की कानून उम्र को 21 साल कर दिया है. इससे पहले कानूनी उम्र 25 साल थी. देश के बाकी राज्यों और केंद्र प्रशासित प्रदेशों में शराब पीने की कानूनी उम्र क्या है? जानिए.
किन राज्यों में शराब पीने की उम्र सबसे कम है?
देश के कुछ राज्यों में शराब पीने की न्यूनतम उम्र 18 साल है. इसमें आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मेघालय, सिक्किम, पुडुचेरी, और, अंडमान और निकोबार शामिल हैं.
किन राज्यों में न्यूनतम उम्र 21 साल है?
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में शराब पीने की न्यूनतम उम्र 21 साल है. अब इस लिस्ट में दिल्ली भी शामिल हो गया है.
केरल में शराब पीने की उम्र 23 साल है. इसे साल 2017 में 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दिया गया था.
किन राज्यों में शराब पीने की न्यूनतम उम्र 25 है?
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और महाराष्ट्र में 25 साल से कम उम्र को लोगों को शराब नहीं परोसी जाती है. इन राज्यों में शराब पीने की न्यूनतम उम्र 25 साल है. महाराष्ट्र में लाइट बीयर और वाइन के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल है.
किन राज्यों में शराब पर प्रतिबंध है?
इन राज्यों में शराब की बिक्री और कंजप्शन पर प्रतिबंध लगा है:
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)