Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुजरात: नए मुख्यमंत्री के लिए BJP विधायक दल की बैठक जारी, तोमर-जोशी ऑब्जर्वर

गुजरात: नए मुख्यमंत्री के लिए BJP विधायक दल की बैठक जारी, तोमर-जोशी ऑब्जर्वर

Narendra Singh Tomar और Prahlad Joshi को बैठक के लिए ऑब्जर्वर बनाया गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>गुजरात में नए सीएम की तैयारी</p></div>
i

गुजरात में नए सीएम की तैयारी

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शनिवार को अचानक अपना इस्तीफा दे दिया था. आज नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए बीजेपी के विधायक दल की बैठक हो रही है. इसके लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी बतौर ऑब्जर्वर गुजरात पहुंचे हैं.

इस मौके पर नरेंद्र तोमर ने कहा, "हम अगले मुख्यमंत्री के मामले पर चर्चा करने के लिए हैं. इस संबंध में हम प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और दूसरे नेताओं से बात करेंगे." वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वे राज्य में चर्चा करने के बाद केंद्रीय नेतृत्व को सूचित करेंगे.

नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए विधायक दल की बैठक

नरेन्द्र मोदी के बेहद करीबी माने जाने वाले प्रफुल्ल खोड़ा पटेल का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में तेज है. इसके अलावा भी कई नेताओं का नाम तेजी से आगे चल रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इनमें लोकसभा सांसद सीआर पाटिल के अलावा राज्य के कृषि मंत्री सीआर फलदू, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया शामिल हैं.

बता दें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी ने मीडिया को संबोधित किया था. उन्होंने कहा था, "मैं बीजेपी (BJP) के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं. मेरे जैसे एक पार्टी के कार्यकर्ता को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई और मुख्यमंत्री के रूप में मिले इस दायित्व को अच्छी तरह से निभाते हुए, मेरे कार्यकाल के दौरान, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है. मोदी जी के नेतृत्व एंव मार्गदर्शन में गुजरात विकास व कल्याण के पद पर आगे बढ़ते हुए नए आयामों को छुआ है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Sep 2021,10:31 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT