advertisement
कोरोना के चलते लॉकडाउन की वजह से सड़कों पर सन्नाटा है, ऐसे में अलग-अलग जंगली जानवरों के सड़कों पर दिखने की खबरें कई बार आ चुकी हैं. अब खबर हैदराबाद शहर से आई है. गुरुवार को हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले में सड़क किनारे तेंदुए को आराम करते देखा गया. रास्ते से गुजर रहे एक शख्स ने गाड़ी रोककर तेंदुए की वीडियो बनाई और वन विभाग को जानकारी दी. हालांकि तबतक तेंदुआ पास के एक खेत में जा घुसा.
24 घंटे से ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन अबतक तेंदुए का पता नहीं चल सका है और उसे ढूंढ़ने के लिए सर्च ऑप्रेशन जारी है.
द न्यूज मिनट के मुताबिक नेहरू जूलॉजिकल पार्क के क्यूरेटर एन क्षितिजा ने शुक्रवार की सुबह बताया, "हमें अबतक वो नहीं मिला है. हम उस क्षेत्र में खोज अभियान चला रहे हैं, जहां यह स्पॉट किया गया था."
बता दें कि अधिकारी ड्रोन कैमरों का उपयोग कर रहे हैं और तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र के 26 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है.
ये पूरा मामला हैदराबाद के रंगगारेड्डी जिले के मेलारदेवपल्ली का है. जहां नेशनल हाईवे के अंडरपास में एक तेंदुआ आराम फरमाता दिखा. तेंदुए को यहां देख अंडरपास के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई और लोग इसकी तस्वीरें लेने लगे. हालांकि तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. माना जा रहा है कि तेंदुआ या तो घयल था या बीमार, जिस वजह से वो सड़क पर ही थककर बैठ गया था. तेंदुए को आखिरी बार शमशाबाद रोड पर एक निजी खेत में घुसते देखा गया था, लेकिन तब से उसे देखा नहीं जा सका है. वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.
लॉकडाउन के बाद बाजार से लेकर सड़के खाली हैं, ऐसे में अलग-अलग शहरों से जानवरों के सड़कों पर आने की तस्वीर और वीडियो आ रही है. अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के नोएडा में ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल के पास नीलगाय घूमती नजर आई. वहीं तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में सड़कों पर हिरन देखने को मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)