Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019LIC IPO: चेयरमैन ने बताया क्यों घटानी पड़ी वैल्यूएशन, आगे और होगा विनिवेश

LIC IPO: चेयरमैन ने बताया क्यों घटानी पड़ी वैल्यूएशन, आगे और होगा विनिवेश

कर्मचारियों और रिटेल निवेशकों को 45 रुपए डिस्काउंट, पॉलिसी होल्डर को 60 डिस्काउंट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>LIC IPO Share Price and Discount</p></div>
i

LIC IPO Share Price and Discount

फोटो-ऑल्टर्ड बाय क्विंट

advertisement

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बुधवार, 27 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी मेगा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को 4 मई को लॉन्च करने का ऐलान लिया है जो कि 9 मई तक जारी रहेगा. यह देश का होने वाला सबसे बड़ा IPO है. वहीं एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 2 मई से खुलेगा.

 पॉलिसीधारकों और कर्मचारियों के लिए आरक्षित किए गए शेयर्स

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि, LIC का प्राइस बैंड प्रति शेयर 902 रुपये से 949 रुपये के बीच होगा. पॉलिसीधारकों को शेयर्स की खरीदी पर 60 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा वहीं रिटेल निवेशकों और एलआईसी के कर्मचारियों को 40 रुपये की छूट दी जाएगी.

पॉलिसीधारकों के लिए 10% या 2.21 करोड़ शेयर्स और कर्मचारियों के लिए 1.58 करोड़ शेयर्स आरक्षित होंगे.

LIC अपनी पांच फीसदी हस्सेदारी की जगह आईपीओ के जरिए 3.5 फीसदी हिस्सेदारी या 22 करोड़ से ज्यादा शेयर बेजेगी. इसके जरिए कंपनी 20,550 करोड़ से ज्यादा रुपये जुटाएगी. हालांकि इसके बाद कंपनी की वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ आंकी गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वैल्यूएशन घटाने की वजहें

LIC IPO के जरिए पहले कंपनी की 5 फीसदी हिस्सेदारी बेची जा रही थी लेकिन अब इसे 3.5 फीसदी कर दिया गया. एलआईसी के इस फैसले की वजह निवेशकों में घटते उत्साह को माना गया है. युद्ध के कारण शेयर बाजार में तेजी से हालात बदले क्योंकि रूस-यूक्रेन के बीच जंग जारी है. दीपम के सचिव तुहिन कांता पांडे का कहना है कि भले ही साइज छोटी हो गई हो लेकिन ये अब भी भारत का सबसे बड़ा आईपीओ है.

एलआईसी का आईपीओ एक शानदार अवसर है और इसे अकल्पनीय माना जाता था और यह खुद हमेशा से एक निवेशक था लेकिन अब ये निवेशकों के पास निवेश करने के लिए आ रहा है.
दीपम के सचिव तुहिन कांता पांडे

एलआईसी के अध्यक्ष एम आर कुमार ने कहा, यह एलआईसी 3.0 की शुरुआत है. उन्होंने वैल्यूएशन घटाने के पीछे तर्क दिया कि इसे घटाने के पीछे मौजूदा हालात हैं और अभी लिस्टिंग की जरूरत है. सरकार आगे विनिवेश करेगी या नहीं, इस पर अभी चर्चा होनी है. ये तय है कि हालिया भविष्य में हम और विनिवेश नहीं करेंगे, लेकिन समय के साथ हम 20-25% विनिवेश की सीमा तक पहुंच जाएंगे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Apr 2022,01:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT