Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20191 मिनट में 750 गोलियां दागने वाले स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर 'प्रचंड' की खासियत?

1 मिनट में 750 गोलियां दागने वाले स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर 'प्रचंड' की खासियत?

पिछले 15 सालों की मेहनत के बाद लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) वायुसेना में शामिल

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>एलसीएच देश का पहला अटैक हेलीकॉप्टर है</p></div>
i

एलसीएच देश का पहला अटैक हेलीकॉप्टर है

Image-IAF/Twitter

advertisement

भारतीय वायुसेना ने देश में बनें हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर को सोमवार को ऑफिशियली अपने बेड़े में शामिल कर लिया है. जोधपुर एयरबेस में हुए इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश के नए सीडीएस जनरल अनिल चौहान और चीफ ऑफ एयर स्टाफ चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी मौजूद रहे. इस एलसीएच हेलीकॉप्टर को प्रचंड नाम दिया गया है. आइये जानते हैं इसकी क्या-क्या खासियत है?

किस कंपनी ने बनाया है ? 

Quint Hindi

एलसीएच देश का पहला अटैक हेलीकॉप्टर है, जिसे सरकारी उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स‌ लिमिटेड यानी एचएएल ने तैयार किया है. इसे ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात करने के लिए प्राथमिक रूप से डिजाइन किया गया है.

15 एलसीएच खरीदने की मंजूरी दी गई थी

Quint Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इस साल मार्च में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में देश में बनें 15 एलसीएच को 3,887 करोड़ रुपये में खरीद को मंजूरी दी गई थी. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इनमें से 10 हेलीकॉप्टर वायुसेना और पांच थलसेना के लिए होंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एलसीएच हेलीकॉप्टर की क्या हैं खासियतें

  • LCH हेलीकॉप्टर का वजन 6 टन है. अन्य लड़ाकू हेलीकॉप्टर के मुकाबले यह काफी हल्का है.

  • वजन कम होने के चलते LCH हाई ऑल्टिट्यूड एरिया में भी अपनी मिसाइल और दूसरे हथियारों से लैस होकर टेकऑफ और लैंडिंग कर सकता है

  • LCH एयर टू एयर यानि हवा से हवा में मार करने वाले मिसाइल और हवा से जमीन पर मार करने वाले मिसाइल से लैस है.

  • इस हेलीकॉप्टर की रफ्तार 270 किलोमीटर प्रति घंटे है. इसकी लंबाई 51.1 फीट है और 15.5 फीट ऊंचाई है.

  • एलसीएच में 70 एमएम के 12-12 रॉकेट के दो पॉड लगे हुए हैं‌.

  • इसमें 22 एमएम की गन है जो 110 डिग्री में किसी भी दिशा में घूम सकती है.

  • कैनन से दाग सकता है एक मिनट में 750 गोलियां

  • 15-16 हजार फीट की उंचाई से भी दुश्मन के बंकर्स को तबाह करने की क्षमता

  • LCH दुनिया का एकमात्र अटैक हेलीकॉप्टर जो 5 हजार मीटर की उंचाई पर उतर और उड़ान भर सकता है

  • बॉडी आरमर्ड है जिससे उसपर फायरिंग का कोई खास असर नहीं होगा

  • रोटर्स यानि पंखों पर गोली का भी असर नहीं होगा

  • काउंटर इंसरजेंसी और Combat Search and rescue जैसे काम को अंजाम देने की क्षमता

  • पायलट के हेलमेट पर ही कॉकपिट के सभी फीचर्स डिसप्ले हो जाते हैं.

बताया जाता है कि कारगिल युद्द के बाद से ही भारत ने इस लड़ाकू हेलीकॉप्टर को बनाने का मन बना लिया था. इस प्रोजेक्ट को 2006 में मंजूरी दी गई. पिछले 15 सालों की मेहनत के बाद लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) को आज औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना ने अपने बेड़े में शामिल कर लिया .

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT