Home News India 30 जून से पहले आधार को PAN कार्ड से करें लिंक, जानिए कैसे
30 जून से पहले आधार को PAN कार्ड से करें लिंक, जानिए कैसे
सरकार ने पिछले साल नए पैन एप्लिकेशन के लिए आधार को जरूरी कर दिया था.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
PAN को आधार नंबर से जोड़ने की डेडलाइन 30 जून
(फोटो: द क्विंट)
✕
advertisement
अगर आपने अभी तक अपना आधार और पैन लिंक नहीं किया है तो कर लीजिए. इसकी डेडलाइन 30 जून को खत्म होने वाली है. सरकार ने पिछले साल नए पैन एप्लिकेशन के लिए आधार को जरूरी कर दिया था. अब उन लोगों के लिए जिनके पास पहले से ही पैन कार्ड है उन्हें भी आधार से लिंक कराना होगा.
कैसे करें पैन से आधार लिंक?
अगर आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर रजिस्टर नहीं हैं तो www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाइये और अपना नया अकाउंट बनाइये. जब आप पहली बार लॉग इन करेंगे तो आपके पास एक पॉप अब आएगा, जिसमें आपका आधार नंबर मांगा जाएगा. या फिर आप प्रोफाइल सेटिंग में जाकर लिंक आधार पर क्लिक करके भी अपना आधार नंबर डाल सकते हैं. ध्यान रखें कि आपके इनकम टैक्स अकाउंट में दी हुई जानकारी जैसी की नाम, पता, जन्म की तारीख और आपकी आधार में दी हुई जानकारी एक जैसी होनी चाहिए.
वित्त मंत्रालय के मुताबिक अगर आपकी इनकम टैक्स में दी हुई जानकारी और आधार डेटा में फर्क है तो OTP के जरिए आपको सिक्योरिटी चेक पूरा करना होगा, जो आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आएगा.
टैक्स देने वाला हर शख्स 567678 या 56161 पर SMS भेजकर भी आधार-पैन लिंक कर सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अगर किसी कारण से आपका नाम पैन कार्ड और आधार कार्ड में अलग है तो आपको दोनों में से एक जगह नाम बदलवाने के लिए कहा जाएगा.
अगर लिंक नहीं किया तो क्या होगा?
आधार लिंकिंग के बिना आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पाएंगे.
इसके अलावा आधार लिंक होने पर इनकम टैक्स कई नई सुविधाएं देगा. जैसे की अब रिटर्न की ऑनलाइन ट्रैकिंग की सुविधा दी जाएगी जो फिलहाल नहीं है. फिलहाल आईडेंटिफिकेशन के लिए आपको या तो खुद हस्ताक्षर करने होते हैं या फिर बैंक अकाउंट को लिंक कर के डिजिटल हस्ताक्षर से वेरिफिकेशन होता है.
इसके अलावा अगर आधार और पैन लिंक है तो आप अपना बैंक अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते हैं.