advertisement
भले ही भारत में 66 फीसदी लोगों को लगता है कि उनके माता-पिता के वक्त की तुलना में लैंगिक समानता के मामले में सुधार हुआ है, लेकिन यहां की कामकाजी महिलाएं अभी भी एशिया पैसिफिक देशों में सबसे ज्यादा लैंगिक भेदभाव का सामना कर रही हैं. मंगलवार को जारी हुई लिंक्डइन की ऑपर्च्युनिटी इंडेक्स 2021 रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन प्रोफेशनल नेटवर्क लिंक्डइन ने 26 से 31 जनवरी के बीच यह सर्वे करने की जिम्मेदारी इंडिपेंडेंट मार्केट रिसर्च फर्म GfK को दी थी. इस ऑनलाइन सर्वे में 18 से 65 साल की उम्र तक के लोगों ने हिस्सा लिया.
अपने करियर में आगे बढ़ने के मौकों को लेकर नाखुश होने के कारण के बारे में पूछे जाने पर, भारत में 22 फीसदी कामकाजी महिलाओं ने कहा कि उनकी कंपनियां काम पर पुरुषों के प्रति 'अनुकूल पूर्वाग्रह' का प्रदर्शन करती हैं. जबकि इस मामले में क्षेत्रीय औसत 16 फीसदी का है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined