Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जॉब के लिए ये कंपनियां हैं बेस्ट, क्या कहता है ताजा सर्वे

जॉब के लिए ये कंपनियां हैं बेस्ट, क्या कहता है ताजा सर्वे

जानिए- नौकरी के लिए देश में कौन सी कंपनियां हैं बेहतरीन

द क्विंट
भारत
Updated:
फ्लिपकार्ट की ‘बिग 10’  सेल (फोटो: रॉयटर्स)
i
फ्लिपकार्ट की ‘बिग 10’ सेल (फोटो: रॉयटर्स)
null

advertisement

इंटरेनट प्रोफेशनल नेटवर्क लिंक्डइन के एक सर्वे के मुताबिक, फ्लिपकार्ट इस वक्त देश का सबसे बेहतरीन एंप्लॉयर है. इसके बाद एमेजॉन और केपीएमजी इंडिया दूसरे-तीसरे नंबर पर हैं.

इनके अलावा लिंक्डइन इंडिया की टॉप टेन एंप्लॉयर की लिस्ट में चौथे नंबर पर वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), पांचवें नंबर पर ओला, छठे नंबर पर एचसीएल टेक्नोलॉजी, सातवें नंबर पर एडोब, आठवें नवंबर पर गूगल, नौवें नंबर पर रुम्स और दसवें नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज हैं. रोजगार के लिहाज से इन कंपनियों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.

भारत की टॉप 25 कंपनियों की इस लिस्ट में 30 फीसदी नई कंपनियां हैं, जिनमें वन 97 कम्युनिकेशंस, टेक महिंद्रा (14 वें नंबर पर), स्विग्गी (15वें नंबर पर),आईडीएफसी बैंक (17वें नंबर पर), वोडाफोन (20वें नंबर पर), ग्रोफर्स (22 वें नंबर पर), मैककिंसी एंड कंपनी (24वें नंबर पर) और ओरेकल (25 वें नंबर पर) हैं.

इन कंपनियों की सुधरी हालत

पिछले साल के मुकाबले कुछ कंपनियों ने अपनी स्थिति सुधारी है. इस लिस्ट में पिछले साल 10वें नंबर पर रही ओला इस साल पांचवे नंबर पर, 16वें नंबर पर रहा ओयो रूम्स 9 वें स्थान पर, 23वें नंबर पर रही रिलायंस इंडस्टरीज 10 वें नंबर पर और 24वें नंबर पर रही सिस्को ने 16 वें नंबर पर अपनी जगह बना ली है.

भारत कारोबारी अनुकूल माहौल की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा हैं. ज्यादातर अच्छे एंप्यलॉयर्स में एक बात कॉमन है कि वह अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए रिवॉर्ड भी देते हैं.
इरफान अब्दुल्ला, निदेशक, लिंक्डइन इंडिया टैलेंट सोल्युसंश एंड लर्निंग सोल्युसंस

इस लिस्ट में टेक्नोलॉजी सेक्टर की मल्टीनेशनल कंपनियों से लेकर स्टार्टअप तक शामिल हैं. भारत में विकसित हुई 13 कंपनियों को भी इसमें स्थान मिला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 May 2017,06:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT