advertisement
इंटरेनट प्रोफेशनल नेटवर्क लिंक्डइन के एक सर्वे के मुताबिक, फ्लिपकार्ट इस वक्त देश का सबसे बेहतरीन एंप्लॉयर है. इसके बाद एमेजॉन और केपीएमजी इंडिया दूसरे-तीसरे नंबर पर हैं.
इनके अलावा लिंक्डइन इंडिया की टॉप टेन एंप्लॉयर की लिस्ट में चौथे नंबर पर वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), पांचवें नंबर पर ओला, छठे नंबर पर एचसीएल टेक्नोलॉजी, सातवें नंबर पर एडोब, आठवें नवंबर पर गूगल, नौवें नंबर पर रुम्स और दसवें नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज हैं. रोजगार के लिहाज से इन कंपनियों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.
पिछले साल के मुकाबले कुछ कंपनियों ने अपनी स्थिति सुधारी है. इस लिस्ट में पिछले साल 10वें नंबर पर रही ओला इस साल पांचवे नंबर पर, 16वें नंबर पर रहा ओयो रूम्स 9 वें स्थान पर, 23वें नंबर पर रही रिलायंस इंडस्टरीज 10 वें नंबर पर और 24वें नंबर पर रही सिस्को ने 16 वें नंबर पर अपनी जगह बना ली है.
इस लिस्ट में टेक्नोलॉजी सेक्टर की मल्टीनेशनल कंपनियों से लेकर स्टार्टअप तक शामिल हैं. भारत में विकसित हुई 13 कंपनियों को भी इसमें स्थान मिला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)