Home News India बजट Live | आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं, कारें और महंगी हुईं
बजट Live | आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं, कारें और महंगी हुईं
आम बजट 2016 से जुड़ी हर जानकारी पाइये लाइव यहां.
द क्विंट
भारत
Updated:
i
लोक सभा में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली. (फोटो: लोक सभा टीवी)
null
✕
advertisement
बजट को पहली प्रतिक्रिया
अरुण जेटली ने लोक सभा में आम बजट पेश कर दिया है. करीब पौने दो घंटे के भाषण में वित्त मंत्री ने ग्रामीण, कृषि और सामाजिक क्षेत्र में विकास से जुड़ी योजनाओं पर जमकर खर्च किया है. अकेले मनरेगा में अब तक का सबसे ज्यादा, 38,500 करोड़ रुपए का आवंटन किया है.
अरुण जेटली के इस बजट पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
अरुण जेटली ने बिल्कुल सही किया है. जितना पैसा है उससे ज्यादा खर्च नहीं कर सकते. राजस्व घाटा दर स्थिर रख पाना बड़ी चुनौती थी, उन्होंने कर दिखाया. सरकारी बैंकों को 25,000 हजार करोड़ की मदद से नाखुश नहीं.
<b>दीपक पारेख, एचडीएफसी बैंक के चेयरमैन</b>
इस बजट में कोई खास बात नहीं है. इसे ग्रामीण भारत पर केंद्रित करके बनाया गया है.
<b>आलोक चूड़ीवाला, शेयर बाजार के जानकार</b>
वित्त मंत्री ने टेस्ट पास किया है. इस बजट में सभी के लिए कुछ न कुछ है.
<b>यशवंत सिन्हा, पूर्व वित्त मंत्री</b>
राजस्व घाटे को काबू में रख पाना अच्छे संकेत देता है. इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए खर्च बढ़ावा भी अच्छी बात है.
<b>उदय कोटक, कोटक महिंद्रा के चेयरमैन</b>
इस बजट से सरकार पर लोगों का भरोसा बढ़ेगा.
सुरजीत भल्ला, ऑक्सस इंवेस्टमेंट
स्टार्ट-अप्स को राहत
नए स्टार्ट-अप्स को पहले तीन साल तक 100 प्रतिशत टैक्स छूट.
स्मोकिंग हुआ और महंगा
तंबाकू उत्पादों पर 10 - 15 फीसदी टैक्स.
नई कार के सपने को चोट
लक्जरी सामानों और कारों पर एक प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स; छोटी गाड़ियों पर एक प्रतिशत और डीजल गाड़ियों पर 2.5 प्रतिशत ‘इंफ्रास्टक्चर टैक्स’.
आयकर
पांच लाख तक की आय वाले करदाताओं को टैक्स छूट की सीमा 2,000 रुपए से बढ़ाकर 5,000 रुपए की गई. घर के किराए पर टैक्स छूट बढ़ाई गई.
सामाजिक सुरक्षा
भारत के गरीबों के उद्धार के लिए ‘पीएम मुद्रा योजना’ के तहत 1,80,000 करोड़ रुपए का आवंटन.
ग्रामीण भारत पर केंद्रित आम बजट पर शेयर बाजार की प्रतिक्रिया - सेंसेक्स 450 अंक गिरा, निफ्टी 150 अंक नीचे.
छोटे करदाताओं को राहत
किराये के मकानों में रहने वालों के लिए छूट 24,000 रुपए से बढ़ाकर 60,000 रुपए की गई.
पांच लाख तक की आय पर टैक्स छूट 2,000 रुपए से बढ़ाकर 5,000 रुपए की गई.
आम बजट भाषण यहां लाइव देखें
भारत के विकास के 9 स्तंभ: अरूण जेटली
कृषि, सामाजिक क्षेत्र में विकास
ग्रामीण भारत पर फोकस
स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार
अर्थव्यवस्था और नई नौकरियां
लोगों के जीवन का स्तर बढ़ाने के लिए निवेश
मूल-भूत सुविधाओं पर फोकस
व्यापार आसान बनाने पर जोर
राजस्व मामलों में अनुशासन
टैक्स नियमों में सुधार
बैंकिंग क्षेत्र के लिए सरकार का बजट प्लान
सरकारी बैंकों के व्यापार को गति देने के लिए 25,000 करोड़ रुपए का अावंटन.
संसद के सामने जल्द पेश किया जाएगा ‘दिवालियापन कोड’. इससे बैंकों को अपना निवेश निकालने में आसानी होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में विकास के लिए सरकार ने खोला खजाना
सड़कें और हाइवे बनाने के लिए सरकार ने 55,000 करोड़ रुपए का अवंटन किया, सड़कों के लिए कुल खर्च 97,000 करोड़.
नेशनल हाइवे अथॉरिटी को बॉन्ड के जरिए 15,000 करोड़ अलग से दिए जाएंगे.
इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के लिए कुल आवंटन 2,21,246 करोड़ रुपए.
‘किसानों की आय बढ़ाने पर जोर’
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए कुल 87,765 करोड़ रुपए का आवंटन.
साल 2018 तक पूरे भारत में बिजली की सुविधा देने का लक्ष्य.
मनरेगा के लिए 38,500 करोड़ रुपए का बजट.
प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लिए 19,000 करोड़ रुपए.
सरकार की योजना किसानों की आय दोगुनी करने की है.
फसल बीमा योजना के लिए 5,500 करोड़ रुपए का आवंटन.
28 लाख हेक्टेयर जमीन नई कृषि सिंचाई योजना के दायरे में लाई जाएगी.
NABARD के अंतर्गत सिंचाई के लिए 20,000 करोड़ रुपए का फंड तैयार किया जाएगा.
गरीब परिवारों को रसोई गैस सुविधा देने के लिए राज्यों के साथ मिलकर नई स्कीम चलाई जाएगी.
जेटली ने गिनाई एनडीए सरकार की उपलब्धियां
पिछली सरकार के आखिरी तीन सालों में महंगाई दर 9.4% था. अब ये 5.5% है.
निर्यात में कमजोरी के बावजूद विकास दर बढ़कर 7.6 प्रतिशत पर.
तेज गति से हो रहा है भारत का विकास, चुनौतियों को मौंकों में बदला गया है.
वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था स्थिर.
ये बजट एक ऐसे समय पेश किया जा रहा है जब वैश्विक अर्थव्यवस्था संकट में है.
<b>लोक सभा में अपना बजट शुरू करने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली</b>
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोक सभा में अपना बजट भाषण शुरू किया
संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली आज पेश कर रहे हैं आम बजट, जानिए इसके बारे में कुछ जरूरी बातें:
राजकोषीय घाटा कम करने का लक्ष्य
इकोनॉमिक्स के जानकारों का कहना है कि वित्त मंत्री वित्तीय साल 2017 के लिए निर्धारित राजकोषीय घाटे का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाएंगे.
2014-15: 4.1 प्रतिशत
2015-16: 3.9 प्रतिशत
2016-17: 3.5 प्रतिशत (प्रस्तावित)
2018-19: 3.0 प्रतिशत (प्रस्तावित)
सरकारी बैंकों की मदद
मोदी सरकार एक ऐसा बैंक बनाने पर विचार कर रही है जो डूब रही सरकारी बैंकों की वित्तीय मदद कर सके.
कॉर्पोरेट टैक्स दर
मौजूदा कॉर्पोरेट टैक्स दर 30 प्रतिशत है. इसे वित्तीय वर्ष 2019 तक 25 फीसदी करने का लक्ष्य है.
किसानों की समस्याओं का समाधान
ग्रामीण भारत के लिए विशेष पैकेज, सिंचाई के लिए और अधिक निवेश के संभावित फैसलों पर रहेगी सबकी नजर.
विनिवेश का लक्ष्य
क्या इस साल विनिवेश का निर्धारित लक्ष्य उचित होगा?
कैबिनेट ने ‘आम बजट 2016-17’ पास किया
पीएम मोदी संसद पहुंचे, कैबिनेट बैठक शुरू हुई
संसद भवन पहुंचे वित्तमंत्री अरुण जेटली
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली और वित्तमंत्री (राज्य प्रभार) जयंत सिन्हा नॉर्थ ब्लॉक में
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले वित्तमंत्री
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने संसद में बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की.
राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होते वित्तमंत्री
वित्तमंत्री नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली आज संसद में देश का आम बजट पेश करेंगे. हर साल की तरह इस बार भी आम बजट पर पूरे देश की निगाहें रहेंगी.
ये बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के लिए भी काफी अहम है. क्योंकि, देश इस बजट को लेकर काफी उम्मीदें लगाए हुए है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)