Home News India हेडली ने किया खुलासा, मुंबई हमले में ISI ने निभाई अहम भूमिका
हेडली ने किया खुलासा, मुंबई हमले में ISI ने निभाई अहम भूमिका
मुंबई की एक विशेष अदालत में डेविड कोलमैन हेडली की गवाही से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स.
द क्विंट
भारत
Updated:
i
मुंबई की एक विशेष अदालत में डेविड कोलमेन हेडली की गवाही का दूसरा दिन शुरू होे चुका है (फोटो: द क्विंट)
null
✕
advertisement
GPS डिवाइस से हुआ सर्विलांस
हेडली ने कहा कि अबु खफा और साजिद मीर ने हेडली को एक जीपीएस डिवाइस दी ताकि वह उन लोकेशंस को स्टोर कर सके जहां पर वह सर्विलांस कर रहा था.
हेडली ने इस डिवाइस पर अरब सागर की भी कई लोकेशंस को स्टोर किया. सर्विलांस की प्रक्रिया खत्म होने के बाद लोकेशंस से जुड़ा डाटा और डिवाइस साजिद मीर को दी गई.
हेडली ने वीडियो फुटेज रिकॉर्ड करने के लिए सॉनी इरिक्सन का फोन इस्तेमाल किया.
ISI मेजर के संपर्क में रहा
डेविड हेडली ने बताया है कि लश्कर के ऑपरेटिव साजिद मीर ने ताज होटल के दूसरे फ्लोर की रेकी करने को कहा. उसने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में वह (हेडली) पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में रहा.
होटल ताज पर हमले की उम्मीद नहीं थी
हेडली ने कहा कि उसने नवंबर, 2007 से पहले भी होटल ताज की तस्वीरें और वीडियो शूट किया था. लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि होटल ताज को निशाना बनाया जाएगा.
PoK में कार्यरत हैं बड़े आतंकी संगठन
डेविड हेडली ने कोर्ट के सामने एक नया खुलासा करते हुए बताया है कि लश्कर-ए-तैय्यबा ने मुंबई पर आतंकी हमला करने का फैसला 2007 में लिया था.
साल 2007 के नवंबर से दिसंबर महीने में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक मीटिंग हुई जिसमें साजिद मीर, अबु खफा और मैं शामिल हुआ. इस मीटिंग में मुझे ताज होटल की रेकी करने का काम दिया गया. मीटिंग के दौरान लश्कर-ए-तैय्यबा के पास होटल ताज मेें एक भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों की मीटिंग होने की जानकारी थी. LeT इस मीटिंग पर हमला करना चाहता था.
<b>कोर्ट के सामने डेविड हेडली का खुलासा</b>
हेडली ने अल-कायदा से परिचित होने की बात के साथ ही इसे आतंकी संगठन कहा. उसने ये भी बताया है कि जकी-उर-रहमान लखवी लश्कर-ए-तैय्यबा का ऑपरेशनल कमांडर है.
(फोटोः द क्विंट)
हेडली ने बताया कि युनाइटेड जिहाद काउंसिल पाक अधिकृत कश्मीर में कार्यरत है. इसके साथ ही उसने ये भी बताया कि ये सभी आतंकी संगठन भारत-विरोधी गतिविधियों में संलग्न हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
LeT पर बैन को कानूनी चुनौती देने को कहा
डेविड हेडली ने अपनी गवाही में कहा है कि उसने लश्कर-ए-तैय्यबा के प्रमुख हाफिज सईद को सलाह दी कि वह लश्कर-ए-तैय्यबा पर अमेरिकी बैन को कानूनी आधार पर चुनौती दे.
इसके साथ ही उसने खुलासा किया है कि लश्कर-ए-तैय्यबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन एक युनाइटेड जिहाद काउंसिल के अंतर्गत काम करते हैं.
मेजर पाशा ही है अब्दुल रहमान
हेडली ने कोर्ट के सामने गवाही देते हुए अहम खुलासा किया है. हेडली के अनुसार मेजर पाशा लश्कर-ए-तैय्यबा से जुड़े हुए थे. इसके बाद मेजर पाशा ने अल-कायदा ज्वॉइन कर लिया.
हेडली ने बताया कि आईएसआई ने उसे इंडियन आर्मी में घुसपैंठ करने, खुफिया जानकारी इकठ्ठी करने और जासूसों को रिक्रूट करने के लिए कहा.