advertisement
सरकारी वकील उज्ज्वल निकम के लश्कर के समुद्री दस्ते के बारे मेें पूछने पर हेडली का जवाब चौंकाने वाला था.
हेडली ने कहा है कि मुंबई पर हमला करने भारत आए आतंकियों में लश्कर एजेंट अबु खफा का भतीजा भी शामिल था.
उसने कहा कि वह अबु खफा से 2003 में मिला था जब वह एक कोर्स इंसट्रक्टर था. आगे चलकर खफा हेडली का ट्रेनर भी बना.
हेडली ने कोर्ट से कहा कि वह और साजिद मीर मुंबई पर आतंकी हमला करने में सफल होने के बाद काफी खुश थे. उसने कहा कि साजिद मीर ने रावलपिंडी में अपने लैपटॉप पर मुंबई हमले की मीडिया कवरेज दिखाई.
हेडली ने ये भी बताया कि साजिद मीर और अबु खफा ने कराची के कंट्रोल रूम से हमले के दौरान आतंकियों से फोन पर बात करते हुए उनका निर्देशन किया.
हेडली ने कोर्ट के सामने गवाही देते हुए कहा है कि गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले को लश्कर-ए-तैय्यबा ने अंजाम दिया था. उसने बताया कि इस हमले की योजना बाबरी ढ़ाचे के विध्वंस का बदला लेने के लिए बनाई गई थी.
हेडली के खुलासे के अनुसार लश्कर में महिला आतंकियों की शाखा थी जिसका प्रमुख अबु अयमन मजहर था.
हेडली ने कोर्ट को बताया कि साजिद मीर से पहले उसके समूह का प्रमुख मुजम्मिल भट्ट था.
हेडली ने अपनी गवाही में कहा है कि इशरत जहां एक लश्कर आतंकी थी जिसे गुजरात पुलिस ने एनकाउंटर ऑपरेशन में मारा था.
हेडली का दावा है कि जकी-उर-रहमान लखवी ने गुजरात में असफल हुए एक ऑपरेशन के बारे में बताया था जिसका उद्देश्य पुलिस नाके पर हमला करना था. इस ऑपरेशन में इशरत जहां नाम की एक आतंकी शामिल थी.
हेडली ने कोर्ट से कहा है कि उसने मेजर इकबाल, साजिद मीर और पाक आर्मी डॉक्टर तहाव्वुर राना से बातचीत करने के लिए कोड लैंग्वेज यूज की.
डेविड हेडली ने कहा है कि वह अपना बिजनेस अकाउंट खोलना चाहता था लेकिन भारतीय रिजर्व ने इसकी अनुमति नहीं दी.
हेडली ने 16 जुलाई, 2008 को मुंबई में अपने ऑफिस की समयसीमा में वृद्धि कराने के लिए अर्जी दी ताकि वह अपने ऑफिस परिसर में रह सके. हेडली को ये अनुमति दे दी गई.
डेविड हेडली ने मुंबई में एक विशेष अदालत के सामने गवाही देते हुए कहा है उसने मुंबई के टारेडो एसी मार्केट में 14 सितंबर, 2006 को अपना ऑफिस खोला था. हेडली ने कहा कि मुंबई पर हमले से ठीक पहले तहाव्वुर राना मुंबई आया था और हेडली ने राना को अमेरिका चले जाने को कहा ताकि वह हमले के बाद किसी खतरे में न पड़े.
हेडली ने गवाही में बताया कि उसे मेजर इकबाल से $25,000 अमेरिकी डॉलर और साजिद मीर से 40,000 पाकिस्तानी रुपए मिले.
हेडली के अनुसार मेजर इकबाल ने दो-तीन बार नकली भारतीय नोट दिए.
मुंबई हमले के आरोपी डेविड हेडली के सरकारी गवाह बनने के बाद आज गुरुवार को मुंबई में लगातार चौथे दिन हेडली से पूछताछ की जा रही है.
सूत्रों ने CNN-IBN को कनफर्म किया है कि सरकार हेडली द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों को लेकर पाकिस्तान सरकार पर दवाब बना सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)