Home News India 4 फरवरी से 8 मार्च के बीच 5 राज्यों के चुनाव, 11 मार्च को नतीजे
4 फरवरी से 8 मार्च के बीच 5 राज्यों के चुनाव, 11 मार्च को नतीजे
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए पढ़ें
नवनीत गौतम & अनंत प्रकाश
भारत
Updated:
i
फोटो: TheQuint
null
✕
advertisement
चुनाव आयोग ने यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही इन पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है. कुछ इस तरह होगा पांचों राज्यों में चुनाव:
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव
यूपी में 7 चरणों में होगा चुनाव
यूपी के 73 सीटों पर पहले फेज का नोटिफिकेशन 17 जनवरी को होगा
पहले फेज के नोमिनेशन की आखिरी तारीख 24 जनवरी है
पहले फेज का चुनाव 11 फरवरी को होगा
यूपी की 67 सीटों पर दूसरे फेज का नोटिफिकेशन 20 जनवरी को होगा
दूसरे फेज के नोमिनेशन की आखिरी तारीख 27 जनवरी है
दूसरे फेज का चुनाव 15 फरवरी को होगा
यूपी की 69 सीटों पर तीसरे फेज का नोटिफिकेशन 24 जनवरी को होगा
नोमिनेशन की आखरी तारीख 31 जनवरी है
यूपी के तीसरे फेज का चुनाव 19 फरवरी को होगा
यूपी की 53 सीटों के चौथे फेज नोटिफिकेशन 2 फरवरी को होगा
नोमिनेशन की आखरी तारीख फरवरी है
चौथे फेज का चुनाव 23 फरवरी को होगा
यूपी की 52 सीटों के पांचवे फेज का नोटिफिकेशन 2 फरवरी को होगा
पांचवे फेज में नोमिनेशन की आखिरी तारीख 9 फरवरी है
पांचवे फेज का चुनाव 27 फरवरी को होगा
यूपी की 49 सीटों के छठे फेज का नोटिफिकेशन 8 फरवरी को होगा
छठे फेज में नोमिनेशन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है
छठे फेज का चुनाव 4 मार्च को होगा
यूपी की 40 सीटों के सातवें और आखिरी फेज का नोटिफिकेशन 11 फरवरी को होगा
सातवें फेज में नोमिनेशन की आखिरी तारीख 18 फरवरी है
सातवें फेज का चुनाव 8 मार्च को होगा
उत्तराखंड में सभी सीटों पर एक साथ चुनाव
उत्तराखंड में भी 70 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे
उत्तराखंड में 20 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा
नोमिनेशन की आखिरी तारीख 27 जनवरी है
उत्तराखंड में 15 फरवरी को होगा चुनाव
पंजाब में भी एक फेज में होगा चुनाव
पंजाब में भी 117 सीटों पर एक ही फेज में चुनाव कराए जाएंगे
11 जनवरी को पंजाब में नोटिफिकेश जारी होगा
नोमिनेशन की आखिरी तारीख 18 जनवरी होगी
पंजाब में चुनाव 4 फरवरी 2017 को होगा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मणिपुर में दो चरणों में होगा चुनाव
मणिपुर में दो फेज में कराया जाएगा चुनाव
मणिपुर में पहले चरण के चुनाव का नोटिफिकेशन 8 फरवरी को जारी होगा
पहले फेज के नाेमिनेशन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है
पहले फेज का चुनाव 4 मार्च को होगा
मणिपुर में दूसरे चरण के चुनाव का नोटिफिकेशन 11 फरवरी को जारी होगा
दूसरे फेज में नोमिनेशन की आखिरी तारीख 18 फरवरी है
मणिपुर में दूसरे चरण का चुनाव 8 मार्च को होगा
गोवा सेे होगी चुनाव की शुरुआत
गोवा में 40 सीटों पर एक चरण में होगा चुनाव
गोवा में चुनाव का नोटिफिकेशन 11 जनवरी को लागू होगा
नोमिनेशन की आखिरी तारीख 18 जनवरी होगी
4 फरवरी को होंगे चुनाव
सभी 5 राज्यों में चुनाव के नतीजे 11 मार्च को एक साथ आएंगे
चुनाव आयोग ने और भी कई जानकारियां दीं
690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होेने हैं
16 करोड़ वोटर करेंगे चुनाव का फैसला
1 लाख 85 हजार पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे
हर परिवार को वोटर गाइड दिए जाएंगे
सभी वोटर्स को फोटो वाली वोटर स्लिप मिलेगी
कुछ पोलिंग बूथ मॉडल पोलिंग बूथ की तरह बनेंगे
बूथ पर वोटर्स के सहायता केंद्र बनाए जाएंगे
सभी बूथों पर वोटर्स को समझाने के लिए पोस्टर्स लगाए जाएंगे
ईवीएम पर उम्मीदवार की तस्वीर भी लगेगी
बैलेट पेपर पर भी उम्मीदवार की तस्वीर होगी
690 में 133 सुरक्षित सीटें होंगी
कुछ जगहों पर महिलाओं के लिए अलग पोलिंग बूथ बनेंगे
उम्मीदवारों के नियम में बदलवा, भारतीय नागरिक होेने का शपथ पत्र देना होगा
गोवा में वोट डालने के बाद पर्ची भी मिलेगी
रात 10 बजे के बाद नहीं होगा लाउड स्पीकर का इस्तेमाल
यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में 28 लाख रुपये ही खर्च कर पाएंगे उम्मीदवार
उम्मीदवारों के खर्च की कड़ाई से निगरानी की जाएगी
गोवा और मणिपुर में 20 लाख रुपये ही खर्च कर सकते हैं
चेक के जरिए ही करना होगा भुगतान
पेड न्यूज पर भी आयोग की खास नजर रहेगी
20 हजार रुपये से ज्यादा का चंदा चेक या ड्राफ्ट से लेना होगा
सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ाने की कोशिश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)