advertisement
गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को पंचकुला कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है. पुलिस ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड की मांग की थी.
गुरमीत की करीबी कही जाने वाली और कथित मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसां को एक अन्य महिला के साथ मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था.
हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, हनीप्रीत को पंजाब के जीरकपुर-पटियाला हाईवे पर टोयोटा गाड़ी में अपनी एक सहायिका के साथ मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस हनीप्रीत को पिछले एक महीने से ढूंढ रही थी और उसकी तलाश में नेपाल, राजस्थान, बिहार और हरियाणा में छापे मार रही थी. पंचकूला के पुलिस आयुक्त ए.एस.चावला ने हनीप्रीत की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि हनीप्रीत को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद उसके पूर्व पति और ससुर ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी से पहले हनीप्रीत ने टीवी चैनल्स को जो इंटरव्यू दिया, उसमें वह झूठ बोल रही है. पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने कहा कि हनीप्रीत ने कैमरे पर जो कुछ भी बोला है वो जनता की सहानुभूति पाने के लिए बोला है.
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकुला कोर्ट से रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद से फरार चल रही हनीप्रीत अब पुलिस की हिरासत में है. हरियाणा पुलिस के मुताबिक, हनीप्रीत को पंजाब के जीरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तारी से ठीक एक दिन पहले 3 अक्टूबर को हनीप्रीत ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी बेगुनाही का दावा किया था.
हनीप्रीत इंसां ने बाबा के साथ संबंधों के आरोप को खारिज कर दिया. हनीप्रीत ने लोगों से ऐसी झूठी खबरों पर विश्वास न करने को कहा. हालांकि, उनके पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने दावा किया था कि 2009 में बाबा से मिलने के बाद हनीप्रीत और राम रहीम के बीच अवैध संबंध थे.
हनीप्रीत ने कहा कि जब वह किसी आपराधिक मामले में शामिल नहीं हैं और न ही पंचकूला में भड़के दंगों में, फिर उनके खिलाफ पुलिस ने मामला क्यों दर्ज किया है.
हनीप्रीत ने कहा, "मैं कोई अपराधी नहीं हूं. मैंने कुछ कहा नहीं है और न ही मैं दंगों के वक्त वहां मौजूद थी. मैं अपने पिता को दोषी ठहराए जाने के बाद उनके साथ गई थी."
हनीप्रीत ने कहा, "वह राम रहीम पर लगे अरोपों के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगी. वह बेकसूर हैं. सच सामने आएगा और दुनिया देखेगी.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)