Home News India राजपथ पर जवानों के हैरतअंगेज करतब, दुनिया ने देखा देश का दम
राजपथ पर जवानों के हैरतअंगेज करतब, दुनिया ने देखा देश का दम
67वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा देश.
द क्विंट
भारत
Updated:
i
मोटर साइकलों पर करतब दिखाते भारत के जांबाज सिपाही (फोटोः YouTube/PMOIndia)
null
✕
advertisement
देश आज अपना 67वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
देश के गणतंत्र समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाले वह फ्रांस के 5वें राष्ट्रपति हैं.
राजपथ पर भारतीय सुरक्षा बलों के साथ फ्रांस के जवान भी मौजूद हैं.
इस गणतंत्र दिवस पर हो रही परेड में 26 साल बाद इंडियन आर्मी का डॉग स्वाक्यड भी शामिल हो रहा है.
जांबाज सिपाहियों ने मोटरबाइक्स पर दिखाए स्टंट
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर आयोजित किए जा रहे समारोह में हर साल की तरह इस साल भी भारतीय सुरक्षा बलों के जवानों ने मोटरबाइक्स पर हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया.
राजपथ पर मोटरबाइक पर स्टंट करते हुए सुरक्षा बलों के जवान (फोटोः YouTube/PMOIndia)
राजपथ पर मोटरबाइक पर स्टंट करते हुए सुरक्षा बलों के जवान (फोटोः YouTube/PMOIndia)
राजपथ पर स्कूली बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
सैन्यबलों की परेड और विभिन्न राज्यों की संस्कृति पेश करती हुई झांकियों के प्रदर्शन के बाद स्कूली बच्चे राजपथ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं.
राज्यों की झांकियों का प्रदर्शन जारी
सैन्य बलों की परेड के बाद विभिन्न राज्यों की रंगारंग झांकियां भी शुरू हो गई हैं.
राजपथ पर निकलती पश्चिम बंगाल राज्य की झांकी (फोटोः YouTube/PMOIndia)
परेड में BSF के ऊंट दस्ते ने भी किया प्रदर्शन
देश के 67वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को राजपथ पर सशस्त्र बलों की परेड जारी है. परेड में सेना के श्वान दस्ते के साथ साथ ऊंट दस्ते ने भी भाग लिया.
परेड के दौरान प्रदर्शन करता बीएसएफ का ऊंट दस्ता (फोटोः YouTube/PMOIndia)
डॉग स्कवॉयड
67वें गणतंत्र दिवस पर 26 साल बाद भारतीय सेना का श्वान दस्ता (डॉग स्कवॉयड) भी परेड में शामिल हुआ है.
परेड में भाग लेता भारतीय सेना का श्वान दस्ता (फोटोः YouTube/PMOIndia)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राजपथ पर परेड में शामिल हुई फ्रांस आर्मी
राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में पहली बार फ्रांस आर्मी ने भी भाग लिया है. फ्रांस की 7वीं बख्तरबंद ब्रिगेड की 35वीं इंफेंट्री रेजिमेंट के जवानों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे मार्च किया.
परेड में भाग लेते फ्रांसीसी आर्मी के जवान (फोटोः YouTube/PMOIndia)
गणतंत्र दिवस परेड का लाइव प्रसारण यहां देखेंः
पीएम मोदी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति स्थल पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देश को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 67वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन देते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
आज 26 जनवरी 2016 को भारत अपना 67वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. हर साल की तरह इस साल भी देश की राजधानी दिल्ली में राजपथ पर ऐतिहासिक परेड आयोजित की जा रही है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि हमारे देश ने अपना पहला गणतंत्र दिवस कैसे मनाया था?
पहला गणतंत्र दिवस भी पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया था लेकिन यह आज के गणतंत्र दिवस समारोह से काफी अलग था. पहले गणतंत्र दिवस पर परेड में बतौर मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति शामिल हुए थे.
इस साल भारत के 67वें गणतंत्र दिवस की परेड में तीन नई चीजें जोड़ी गईं हैंः
फ्रांस के 7 वें बख्तरबंद ब्रिगेड की 35वीं इन्फैंट्री रेजीमेंट भी राजपथ पर भारतीय सुरक्षा बलों के साथ परेड में शामिल होगी.
इस बार परेड के दौरान बाइक स्टंट प्रदर्शन करने वाले दस्ते में महिला जवान भी प्रदर्शन करेंगी.
फिर से दोहराया जा रहा है इतिहास
इस गणतंत्र दिवस पर फ्रांस के राष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भारत के मेहमान बनने वाले फ्रांस के 5वें राष्ट्रपति हैं.
गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार भारतीय सेना का डॉग स्वाक्यड भी भाग ले रहा है. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक गणतंत्र दिवस की परेड में डॉग स्वाक्यड 26 साल बाद शामिल हो रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)