advertisement
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती का कहना है, "लोकतंत्र के व्यापक हित को देखते हुए EVM मुद्दे पर ध्यान देना जरूरी है, ताकि इसे जल्द से जल्द हल किया जा सके. बैलट पेपर की वैधता को जांचना मुमकिन है, लेकिन EVM के मामले में यह मुमकिन नहीं है. हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए आम चुनाव 2019 बैलट पेपर के जरिये ही करवाया जाए."
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा है कि राज्य में बीजेपी सरकार में लाई गई भावांतर योजना को बंद किया जाएगा. कृषि मंत्री ने कहा, ‘बीजेपी सरकार में लाई गई योजनाओं में किसानों का ध्यान नहीं रखा गया था. जब से भावांतर योजना को लागू किया गया है, तब से फसलों के दाम लगातार गिरे हैं. यहां तक कि सरकार के सपोर्ट ने भी किसानों को नुकसान पहुंचाया. इसलिए हमने इस योजना को बंद करने का फैसला किया है.’
Google अपने प्लेटफॉर्म पर भारत से संबंधित राजनीतिक विज्ञापनों से जुड़ी सूचनाएं सार्वजनिक करेगा. इसमें चुनावी विज्ञापन खरीदने वाले व्यक्ति और संबंधित विज्ञापन की जानकारी होगी. गूगल ने भारत में इस साल अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनाव से पहले राजनीतिक विज्ञापनों के मामले में पारदर्शिता बढ़ाने के लिये यह कदम उठाया है.
दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर की ओर से दायर किए गए मानहानि के एक मामले में पत्रकार प्रिया रमानी को आरोपी के तौर पर तलब करने को लेकर अपना आदेश 29 जनवरी के लिए सुरक्षित रख लिया है.
रमानी ने एम जे अकबर पर यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे, जिसके बाद अकबर ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लंदन में सोमवार को EVM हैकिंग को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, "कपिल सिब्बल वहां क्या कर रहे थे...? वह किस हैसियत से वहां मौजूद थे...? मेरा मानना है कि वह वहां कांग्रेस पार्टी की ओर से हालात पर नजर रख रहे थे... क्या कांग्रेस द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम साल 2014 के लोकप्रिय जनादेश का अपमान करने के लिए आयोजित किया गया था...?"
ओडिशा के कंधमाल जिले में बालिगुडा के पास पोईगुडा घाट पर मंगलवार सुबह एक ट्रक के पलट जाने से आठ लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सोमवार को तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई. बरसाना के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 50 वर्षीय किसान गोविन्द सिंह उर्फ बीधा पर बिजली गिर गई जिससे उनकी मौत हो गई.
वह आंगन में बंधे पशुओं को छप्पर में बांधने के लिए निकले थे, तभी उन पर बिजली गिर गई. गोविन्द के परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गोविन्द के पुत्र रामजीत सिंह ने यह जानकारी पुलिस को दी.
आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने BJP सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का RJD में आने पर स्वागत करने वाले अपने बयान पर कहा, "मैं शत्रुघ्न सिन्हा से बात करता रहता हूं... मैं मुंबई स्थित उनके घर पर भी गया हूं... मैं अब भी उन्हें आमंत्रित करता हूं... जनता दरबार में आ जाएं हमारे..."
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के हेफ इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाश अभियान ने मुठभेड़ का रूप ले लिया.
दिल्ली की अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगे मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 28 जनवरी को पेश किए जाने को लेकर वारंट जारी किया है.
आईसीसी एनुअल ईयर अवॉर्ड्स में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का जलवा रहा है. टेस्ट, और वनडे में कोहली ने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार जीता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)