advertisement
उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करने पहुंचीं. सोनिया के इस रोड शो में भीड़ भी काफी उमड़ी, लेकिन तेज धूप की वजह से अचानक उन्हें तेज बुखार आ गया. उन्हें रोड शो बीच में ही छोड़ना पड़ा. पिंडरा से कांग्रेस के विधायक अजय राय के मुताबिक, सोनिया को हाई फीवर, डिहाइड्रेशन और लो-ब्लड प्रेशर की शिकायत है. डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें तुरंत दिल्ली लौटने की सलाह दी.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने 2017 में यूपी चुनावों में अपनी पार्टी के पक्ष में परिणाम होने की उम्मीद जताई है, उन्होंने इसके लिए कुछ चमत्कार होने की उम्मीद जताई है.
सोनिया गांधी ने अपने रोड की शुरुआत में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने वाराणसी में अपने रोड शो की शुरुआत की.
कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वागत के लिए बनारस शहर को कांग्रेसी झंडों और बड़े-बड़े होर्डिंग्स से सजा दिया है.
सोनिया गांधी का रोड बनारस के सर्किट हाउस से शुरु होकर 6.4 किलोमीटर में पूर्व कांग्रेसी नेता कमलापति त्रिपाठी की याद में बनाए गए स्मारक पर खत्म होगा.
कमला त्रिपाठी स्मारक पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जनसभा को संबोधित करेंगी.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बनारस दौरे पर यूपी में कांग्रेस की डूबती नैया को पार लगाने के लिए पूरी कोशिश करती नजर आएंगी. कांग्रेस ने पीएम मोदी को उनके ही गढ़ में टक्कर देने के लिए दर्द-ए-बनारस नाम का कैंपेन शुरु किया है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का काफिला वाराणसी पहुंच चुका है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, सोनिया गांधी जल्द ही रोड शो में हिस्सा लेंगी.
राजनीतिक पंडितों की मानें तो सोनिया गांधी आगामी चुनावों में कांग्रेस को अगड़ी जातियों, जैन मतदाताओं और उदारवादी हिंदुओं के बीच पॉपुलर बनाने के लिए इस मेगा रोड शो कर रही हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज अपने मेगा रोड के लिए वाराणसी पहुंच चुकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)