Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जेएनयू के शिक्षक संघ की मांग, बर्खास्त हो रजिस्ट्रार

जेएनयू के शिक्षक संघ की मांग, बर्खास्त हो रजिस्ट्रार

जेएनयू कैंपस में लौटे उमर खालिद समेत ‘देशद्रोह’ के सभी आरोपी.

द क्विंट
भारत
Updated:
जेएनयू छात्रों के खिलाफ लगाए गए आरोपों को हटाने की मांग करते प्रदर्शनकारी (फोटोः IANS)
i
जेएनयू छात्रों के खिलाफ लगाए गए आरोपों को हटाने की मांग करते प्रदर्शनकारी (फोटोः IANS)
null

advertisement

गिरफ्तार छात्र के खिलाफ हैं पूरे सुबूत

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने जेएनयू विवाद पर बोलते हुए कहा कि इस मामले में गिरफ्तार होने वाले छात्र के खिलाफ पूरे सुबूत मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में उचित जांच के बाद ही गिरफ्तारियां की जाएंगी.

JNUTA की मांग - बर्खास्त हो रजिस्ट्रार

जेएनयू के शिक्षक संघ ने वाइस चांसलर के साथ मिलकर रजिस्ट्रार को बर्खास्त करने की मांग रखी है.

विक्रम आदित्य चौधरी, सचिव, जेएनयू शिक्षक संघ

जेएनयू शिक्षक संघ के सचिव विक्रम आदित्य चौधरी ने कहा कि वाइस चांसलर ने हमें आश्वासन दिया है कि दिल्ली पुलिस विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं करेगी और शिक्षक संघ इस फैसले का स्वागत करता है.

  • जेएनयू कैंपस में नहीं दाखिल होगी दिल्ली पुलिस, कुलपति की अनुमति के बाद ही हिरासत में लिए जाएंगे आरोपी.
  • यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इंतजार कर रही है दिल्ली पुलिस की सीआईडी टीम.
  • आरोपी छात्रों ने देशद्रोह के आरोप को लेकर द क्विंट से की खास बातचीत.
  • कन्हैया कुमार और एसएआर गिलानी के खिलाफ कार्रवाई की अपील पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट.
  • देशद्रोह के आरोपियों के वापस लौटने के बाद जेएनयू प्रशासन ने बुलाई शीर्ष अधिकारियों की बैठक.
  • टेलीकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को ‘हीरो’ बनाने के लिए मीडिया को ठहराया जिम्मेदार.
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार की रिपोर्ट के मुताबिक जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष पर पटियाला हाउस कोर्ट में हुआ हमला पूर्व नियोजित था.

24 को होगी जेएनयू पर बात

सरकार ने विपक्ष की मांग को स्वीकार करते हुए 24 फरवरी को आयोजित होने वाली सर्वदलीय बैठक में जेएनयू मुद्दे पर बात करने का फैसला किया है.

उमर खालिद की सुरक्षा में खड़े हुए जेएनयू के सिक्योरिटी गार्ड्स (फोटो: द क्विंट)

बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने जेएनयू मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि 9 फरवरी को जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने वाले उमर खालिद को जेएनयू के ही एक प्रोफेसर ने छिपाया था. गौरतलब है कि उमर खालिद समेत पांच छात्रों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होने के बाद से ही पांचों छात्र गायब हो गए थे.

दिल्ली पुलिस पांचों आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. हालांकि, रविवार शाम को पांचों छात्रों को जेएनयू कैंपस में देखा गया. इस दौरान उमर खालिद ने छात्रों को संबोधित भी किया.

पटियाला हाउस कोर्ट में हुई मारपीट के मामले में 10 मार्च को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने पटियाला हाउस कोर्ट में हुई मारपीट के मामले में सभी संबंधित पक्षों से आपस में रिपोर्ट साझा करने का निर्देश दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई 10 मार्च को होगी.

पटियाला हाउस कोर्ट मामले को लेकर पेश की गई अलग-अलग रिपोर्टों में एक-दूसरे पर आरोप लगाए गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

देशद्रोह का आरोप हटाया जाएः JNUTA

जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन ने कहा है यूनिवर्सिटी को छात्रों के खिलाफ लगे देशद्रोह के आरोपों को हटवाने की कोशिश करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस को यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए और छात्रों को जांच समिति के सामने पेश होने के लिए अनुकूल माहौल बनाया जाना चाहिए.

हम कुलपति से मुलाकात करेंगे और आरोपी छात्रों के खिलाफ लगे देशद्रोह के आरोपों को हटाए जाने की मांग करेंगे.
अजय पटनायक, जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन

देशद्रोह के आरोपी JNU के छात्रों ने रखी अपनी राय

देशद्रोह के आरोपों में घिरे जेएनयू के तीन छात्रों ने द क्विंट के साथ बातचीत की है. अपने खिलाफ लगे देशद्रोह के आरोपों पर उन्होंने इस तरह अपनी राय रखी है.

आशुतोष कुमार

सरकार हमें रोहित वेमुला केस को लेकर किए जा रहे आंदोलन से पीछे धकेलने की कोशिश कर रही है. हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. लेकिन जिस तरह से वकीलों ने हम पर हमला किया और जिस तरह से पुलिस जेएनयू कैंपस में दाखिल हुई, क्या यही लोकतंत्र है?    
आशुतोष कुमार (फोटोः द क्विंट)

रामा नागा

यह पूरी तरह से गलत है लोगों ने कानून के फैसला करने से पहले ही अपना फैसला सुना दिया है. कानून की प्रक्रिया का पालन होना चाहिए. छात्रों के प्रतिनिधि होने के नाते, मैं छात्रों, शिक्षकों और जेएनयू कर्मचारियों की एकता बनाए रखने की कोशिश करूंगा. जेएनयू जैसे संस्थान बहुत कम हैं, जहां गरीब छात्रों को पढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. हम हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं. मैं जेएनयू के छात्रों से अपील करूंगा कि वे कानून का पालन करें. 
रामा नागा (फोटोः द क्विंट)

अनंत प्रकाश नारायण

यह बिल्कुल साफ है कि हमें राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है. फर्जी वीडियो के मामले में सरकार की किरकिरी हुई है. जब वीडियो में हम दिखाई नहीं दे रहे हैं, तो हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज क्यों की गई? अगर हम मोदी के खिलाफ बोलते हैं, यूजीसी को लेकर आवाज उठाते हैं, रोहित वेमुला को लेकर आवाज उठाते हैं, दलितों के लिए लड़ते हैं तो हम पर राष्ट्र विरोधी होने का ठप्पा लगा दिया जाएगा. ये स्पष्ट हो गया है.
अनंत प्रकाश नारायण (फोटोः द क्विंट)

जेएनयू पहुंची सीआईडी टीम

दिल्ली पुलिस की सीआईडी टीम जेएनयू कैंपस पहुंच चुकी है. यह टीम आज देशद्रोह के आरोपी उमर खालिद, अनंत प्रकाश नारायण, आशुतोष कुमार, रामा नागा और अनिर्बान भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर सकती है.

जेएनयू प्रशासन ने एक बैठक की है. इस बैठक में जेएनयू के शीर्ष अधिकारियों ने उन पांच छात्रों के बारे में चर्चा की है जिन्हें पुलिस राजद्रोह के आरोप में खोज रही थी. रविवार रात आरोपी छात्रों के बारे में सूचना मिलने के बाद से पुलिस विश्वविद्यालय परिसर के बाहर तैनात है.

पुलिस के मुताबिक वह कुलपति से बात कर आरोपी छात्रों को सरेंडर करने के लिए निर्देशित करने को कहेगी. जेएनयू रजिस्ट्रार भूपेंद्र जुत्शी ने कहा है कि परिसर में छात्रों की मौजूदगी के बारे में उन्हें केवल मीडिया में आई खबरों से पता चला है. उन्होंने कहा कि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

इस मामले को लेकर हम बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में आगे की कार्रवाई को लेकर चर्चा की जाएगी.
भूपेंद्र जुत्शी, जेएनयू रजिस्ट्रार

देशद्रोह के आरोपी छात्रों की आज हो सकती है गिरफ्तारी

बीते 9 फरवरी को जेएनयू में देश विरोधी नारेबाजी करने के आरोपी उमर खालिद और उनके चार अन्य साथी रविवार शाम वापस कैंपस में लौट आए हैं. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जब सभी आरोपियों से आत्मसमर्पण करने को कहा तो सभी आरोपियों ने समर्पण करने से इंकार कर दिया.

इस मामले में उमर खालिद के अलावा, अनंत प्रकाश नारायण, आशुतोष कुमार, रामा नागा और अनिर्बान भट्टाचार्य के नाम शामिल हैं.

जेएनयू लौटने के बाद उमर खालिद ने छात्रों को किया संबोधित

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Feb 2016,09:51 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT