advertisement
बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में कहा कि जब देश को अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक में बांटने की बात की जाती है, तो फिर वह सीधे तौर पर लोकतंत्र पर आघात होता है. योगी ने कहा कि एनडीए सरकार अगड़े-पिछड़े या दलित-सवर्ण के आधार पर नहीं, बल्कि सबका साथ, सबका विकास के आधार पर काम कर रही है.
आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत सिंह मान ने कहा कि देश में सिर्फ नफरत की राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा कि देश में उद्योगपतियों का करोड़ों रुपए का कर्ज माफ कर दिया जाता है, लेकिन किसानों का 80 हजार रुपए का कर्ज भी माफ नहीं होता. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, इसी का नतीजा है कि पंजाब में किसान किडनी बेचकर अपनी बेटियों की शादी कर रहे हैं.
रोहित वेमुला मामले पर भगवंत मान ने कहा कि रोहित ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या की गई. उन्होंने कहा कि रोहित ने एचआरडी मिनिस्टर को कई पत्र लिखे, लेकिन सरकार ने उसकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने कहा कि एचआरडी मिनिस्टर ने सदन में इमोशनल भाषण दिया, ये सीरियल नहीं है, ये सास भी कभी बहू थी नहीं है, ये सदन है यहां सही से जवाब देना चाहिए.
लोकसभा में राहुल गांधी ने बुधवार को अपने भाषण के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जेएनयू से लेकर सरकार की योजनाओं तक हर मुद्दे पर सरकार की खिचाईं की. राहुल गांधी ने सरकार को दलित और गरीब विरोधी करार दिया. जानिए अपने भाषण में क्या बोले राहुल गांधी:
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें यूपीए सरकार में हुए काम पर गर्व है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मुंबई हमले पर पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाए थे. हमने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घेरा था. हमने कश्मीर में घुसपैठ खत्म की थी. लेकिन प्रधानमंत्री ने बिना सोचे समझे पाकिस्तान का दौरा किया और वह बिना किसी को बताए पाकिस्तान चले गए. राहुल गांधी ने सवाल करते हुए कहा कि क्या यह देश का, इस देश के झण्डे का और मुंबई हमले में शहीद हुए जवानों का अपमान नहीं है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जेएनयू में पढ़ने वाले 40 फीसदी छात्रों के परिवारों की आमदनी 6 हजार प्रति महीने से कम है. जेएनयू में गरीब और दलितों के छात्र पढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार रोहित वेमुला और जेएनयू के पीछे इसलिए पड़ी है, क्योंकि वह नहीं चाहती कि इस देश का गरीब और दलित आगे बढ़े.
राहुल गांधी ने कहा की सरकार बनने के बाद पीएम ने कहा था कि वह मनरेगा को खत्म नहीं करेंगे क्यों कि वह कांग्रेस की सबसे बड़ी नाकाम योजना है. लेकिन अब वह मनरेगा को पैसे दे रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने वायदों का जाल विछाया, और जब उनसे जवाब मांगा जाता है तो वह चुप रह जाते हैं. उन्होंने कहा कि पहला सवाल रोहित वेमुला ने उठाया, बाद में उसे आत्महत्या करनी पड़ी. उसके बाद में जेएनयू में कन्हैया खड़ा होता है, उसने जेएनयू में 20 मिनट का भाषण दिया और उस 20 मिनट के भाषण में उसने एक बात भी भारत विरोधी नहीं की लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया.
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने कालाधन के नाम पर कांग्रेस को सदन के अंदर और बाहर बदनाम करने का प्रयास किया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रचार किया कि विदेशों में जमा काला धन कांग्रेस के मंत्रियो का है. इसीलिए काला धन वापस नहीं लाया जा रहा है. उन्होंने बीजेपी से सवाल करते हुए कहा कि अब कालाधन वापस क्यों नहीं लाया जा रहा है. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी को सदन के अंदर और बाहर कांग्रेस से माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि मध्य सरकार ने पिछले साल दावा किया था कि हर परिवार के एक सदस्य के नाम से जनधन योजना के तहत खाता खोल दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस योजना में अपनी पीठ थपथपाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग ने करोड़ों रुपए के विज्ञापन प्रकाशित कराए.
लेकिन एक समाचार चैनल ने ग्रांउड रिपोर्ट में पाया कि सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़े गलत हैं.
आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने लोकसभा में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस खुद ही बहस शुरु कराती है और बहस शुरु होने के बाद सदन से बाहर चली जाती है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से निपटने के लिए कड़े प्रावधान किए जाने चाहिए.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार चिदंबरम के मामले में चर्चा के लिए तैयार है. एक बार फिर सत्र शुरू हुआ तो चिदंबरम के बेटे के मामले में हंगामा शुरू हो गया. जिसके बाद सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. दोपहर दो बजे राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई.
राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा में AIADMK के सदस्यों के हंगामे के बाद प्रश्नकाल शांतिपूर्वक चला. इसके बाद राज्यसभा को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इशरत जहां मामले में यूपीए सरकार को देशद्रोह ठहराया.
राज्यसभा में आज बुधवार को भी AIADMK सदस्यों ने पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लेकर हंगामा मचाया हुआ है.
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि सरकार कार्ति चिदंबरम के मुद्दे पर बात करना चाहती है. लेकिन, AIADMK इसके लिए नोटिस दे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)