advertisement
धार्मिक आस्था के महापर्व कुंभ स्नान का आज आखिरी दिन है. जानकारी के मुताबिक आज महाशिवरात्रि के अवसर पर, छठे और आखिरी स्नान के बाद भी मेला नहीं हटेगा. बताया जा रहा है कि कुंभ में लगे सरकारी संस्थानों के शिविरों को 10 मार्च तक न हटाने का निर्देश दिया गया है. ऐसी उम्मीद है कि ऐसे खास दिन संगम व गंगा-यमुना के विभिन्न घाटों पर लाखों लोग डुबकी लागायेंगे. इस स्नान के साथ ही कुंभ के सभी स्नान पर्व समाप्त हो जायेंगे.
कुंभ में छठे और अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर आज संगम में डुबकी लगाने के लिए कल से ही श्रद्धालु प्रयागराज में जुटने लगे थे. कड़ी सुरक्षा के बीच आज तड़के से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान करने लगे हैं. सिविल लाइंस स्थित राम नाम बैंक के अध्यक्ष गुंजन वार्ष्णेय ने PTI को बताया कि महाशिवरात्रि कुंभ के समापन और कल्पवासियों के अंतिम पवित्र स्नान का प्रतीक होता है. ऐसे में आज संगम में बीते स्नान पर्वों की अपेक्षा और अधिक भीड़ होगी.
आखिरी स्नान के मद्देनजर देर रात से ही भक्तजनों का प्रयागराज पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चूका है.
प्रयागराज में पिछले 49 दिनों से चले आ रहे सबसे अनूठे और आध्यात्मिक पर्व कुंभ का आज महाशिवरात्रि वाले दिन समापन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आखिरी दिन सोमवार को करीब 1.10 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने सोमवार को कुंभ में अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का लोगो लॉन्च किया. रणबीर-आलिया फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ प्रयागराज के कुंभ मेले पहुंचे, जहां फिल्म का लोगो लॉन्च किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)