advertisement
15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होगा या नहीं इसपर लगातार संदेह बना हुआ है. अब सरकारी सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि सभी राज्य सरकारें और एक्सपर्ट केंद्र सरकार से लॉकडाउन आगे बढ़ाने का अनुरोध कर रहे हैं और केंद्र सरकार इस दिशा में सोच रही है.
इस बीच उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि लॉकडाउन का आखिरी हफ्ता उससे बाहर निकलने की रणनीति तय करने की दृष्टि से बड़ा अहम है क्योंकि कोरोना वायरस के फैलने से जुड़े आंकड़ों का सरकार के फैसले पर असर होगा. उपराष्ट्रपति ने कहा कि जनता की सेहत और अर्थव्यवस्था के स्थिर होने के बीच की बहस में वाकई जनता की सेहत, अर्थव्यवस्था से ऊपर है.
कोरोनावायरस की महामारी के बीच लॉकडाउन 15 अप्रैल को खत्म होगा या नहीं. ये एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब पूरा देश जानना चाहता है. सवाल ये भी है कि क्या एकबारगी लॉकडाउन खत्म हो गा या फिर धीरे-धीरे. इन सवालों के जवाब किसी के पास नहीं है. लेकिन आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिए हैं आगे क्या होने वाला है.
इससे पहले 6 अप्रैल को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के बारे में संकेत दिए. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी ने लॉकडाउन से चरणबद्ध तरीके से निकलने की योजना पर काम करने के संकेत दिए हैं. पीएम ने केंद्रीय मंत्रियों से उन इलाकों में विभागों को खोलने का प्लान तैयार करने के लिए कहा है, जो कोरोना महामारी की जद में नहीं हैं.लॉकडाउन के बाद आने वाले हालात से निपटने के लिए पीएम ने मंत्रियों से दस बड़े फैसलों और प्राथमिकताओं की लिस्ट भी बनाने को कहा.
6 अप्रैल को ही यूपी सरकार की तरफ से ये बयान सामने आया कि संवेदनशीलता को देखते हुए ये नहीं कहा जा सकता कि 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खत्म हो जाएगा. दरअसल, लॉकडाउन को हटाने के फैसले को लेकर सरकारें दुविधा में हैं, कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जहां 30 मार्च तक कोरोना के 1500 केस भी सामने नहीं आए थे और मौतों का आंकड़ा 40 से भी कम था, वहीं अब अप्रैल के पहले हफ्ते में ही केस बढ़कर 4 हजार के पार हो चुके हैं और मरने वालों का आंकड़ा करीब 100 पार कर चुका है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने 5 अप्रैल को बताया कि महज 4 दिन में कोरोनावायरस के कंफर्स केस की संख्या दोगुनी हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)