Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित,ओम बिरला बोले-काम नहीं होने का दुख

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित,ओम बिरला बोले-काम नहीं होने का दुख

लोकसभा में पेगासस, किसान बिल और महंगाई को लेकर लगातार गतिरोध बना हुआ था.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>लोकसभा में हंगामा</p></div>
i

लोकसभा में हंगामा

(फोटो: द क्विंट)

advertisement

लोकसभा ( Loksabha) की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. मॉनसून सत्र 13 अगस्त तक चलने वाला था, लेकिन विपक्ष के भारी हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा 17वीं लोकसभा का 6वां सत्र आज सम्पन्न हुआ, इस सत्र में अपेक्षाओं के अनुरुप सदन का कामकाज नहीं हुआ. इसे लेकर मेरे मन में दुख है. मेरी कोशिश रहती है कि सदन में अधिकतम कामकाज हो, विधायी कार्य हो और जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो.

सभी संसद सदस्यों से अपेक्षा रहती है कि हम सदन की कुछ मर्यादाओं को बनाए रखें. हमारी संसदीय मर्यादाएं बहुत उच्च कोटि की रही हैं. मेरा सभी सांसदों से आग्रह है कि संसदीय परंपराओं के अनुसार सदन चले. तख्तियां और नारे हमारी संसदीय परंपराओं के अनुरुप नहीं हैं. इस बार लगातार गतिरोध रहा, ये गतिरोध समाप्त नहीं हो पाया. पिछले 2 साल संसद के कामकाज की दृष्टि से अधिक उत्पादकता वाले रहे. इसबार कुल उत्पादकता 22% रही. 20 विधेयक पारित हुए.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि उच्च सदन में गिरावट लगातार जारी है. कांग्रेस वहां नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में है. सदन को नहीं चलने देना, मंत्री के हाथ से कागज छीनकर फाड़े गए. कल तो आसन्दी पर पुस्तकें फेंकी गई.

अनुराग ठाकुर  ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- 

जो पार्टी 2 साल तक अपना अध्यक्ष न चुन पाए, जिस पार्टी के सांसद अपनी ही सरकार के बिल फाड़ दें. जो पार्टी सदन न चलने दे, जो सड़क पर भी कोई करने से शर्म महसूस करे वैसा काम सदन में करे. समझ सकते हैं कि लोकतंत्र को कितना शर्मसार करने का काम किया जा रहा है.

वहीं सरकार पर आरोप लगाते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा- बार-बार गुहार लगाने के बाद भी सरकार ने सदन में पेगासस पर चर्चा का मौका नहीं दिया. अंतिम दिन तक चर्चा नहीं हुई. सरकार राज्यसभा और लोकसभा में पेगासस पर अलग-अलग बयान देती है. इस पर रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय अलग-अलग बयान देते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि लोकसभा में पेगासस, किसान बिल और महंगाई को लेकर लगातार गतिरोध बना हुआ था. रोज विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ रही थी. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज कहा कि उच्च सदन में गिरावट लगातार जारी है. कांग्रेस वहां नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में है. सदन को नहीं चलने देना, मंत्री के हाथ से कागज छीनकर फाड़े गए. कल तो आसन्दी पर पुस्तकें फेंकी गई. निंदा के लिए शब्द नहीं हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Aug 2021,11:47 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT