Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लोकसभा चुनाव 2024 पहला चरण: BJP के सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार, 28% करोड़पति, 8% महिला

लोकसभा चुनाव 2024 पहला चरण: BJP के सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार, 28% करोड़पति, 8% महिला

Lok Sabha Election: पहले चरण के चुनाव में एक उम्मीदवार ऐसा भी है जिसपर बलात्कार का मुकदमा चल रहा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण में 16% उम्मीदवार दागी तो 28% करोड़पति, केवल 8% प्रत्याशी महिला</p></div>
i

लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण में 16% उम्मीदवार दागी तो 28% करोड़पति, केवल 8% प्रत्याशी महिला

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों के नामांकन भरे जा चुके हैं. पहले चरण में कुल 102 सीटों पर चुनाव होने हैं. पहले चरण में कुल 1625 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. इसमें 8 प्रतिशत महिला उम्मीदवार हैं और 28 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं.

एडीआर (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, 102 सीटों में से 42 सीटों (41 प्रतिशत) पर 3 या उससे अधिक उम्मीदवार पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

आइए जानते हैं कि इन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन में क्या-क्या जानकारी दी है, कितने उम्मीदवार करोड़पति हैं, कितने शिक्षित, कितने उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और सबसे ज्यादा दागी और करोड़पति उम्मीदवार किस दल से आते हैं?

कितने उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले?

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 1618 उम्मीदवारों में से 252 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से करीब 161 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 18 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनपर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का मुकदमा चल रहा है. इनमें से एक उम्मीदवार पर बलात्कार का भी आरोप है.

तमिलनाडु की तिरुनेलवेली सीट पर सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार चुनाव में उतरे हैं.

  • हत्या मामले से संबंधित उम्मीदवार- 7

  • भड़काऊ भाषण के मामले में घोषित उम्मीदवार- 35

किसके पास कितनी संपत्ति?

एडीआर की रिपोर्ट में पहले चरण के उम्मीदवारों में बीजेपी के 77 में 69 करोड़पति प्रत्याशी हैं. कांग्रेस के 56 में से 49 उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं एआईडीएमके 36 में से 35 प्रत्याशी करोड़पति हैं. आरजेड़ी के 4 में से 4 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

सबसे अधिक संपत्ति

नकुलनाथ (छिंदवाड़ा, कांग्रेस) - 716 करोड़ रुपये

अशोक कुमार (इरोड, एआईएडीएके) - 662 करोड़ रुपये

देवनाथन यादव टी (शिवगंगा, बीजेपी)- 304 करोड़ रुपये

सबसे कम संपत्ति

पोणराज के (निर्दलीय, तूतुकुड़ी) 320 रुपये

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजनीतिक दलों के कितने दागी उम्मीदवार?

बीजेपी के 77 उम्मीदवारों में से 28 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. कांग्रेस के 56 में से 19 उम्मीदवार पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. बीएसपी के 86 में से 11 प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

  • तृणमूल कांग्रेस- 86 में 11

  • आरजेडी- 4 में 4

  • एआईडीएमके- 36 में 13

  • डीएमके- 22 में 13

  • समाजवादी पार्टी- 7 में 3

शिक्षित उम्मीदवार कितने?

1618 उम्मीदवारों में 26 उम्मीदवार पढ़े लिखे नहीं हैं यानी वह अनपढ़ हैं. वहीं 36 शिक्षित है.

  • अनपढ़- 26

  • पांचवीं पास - 95

  • आठवींं पास- 133

  • दसवीं पास- 221

  • बारहवीं पास- 190

  • ग्रजुऐट - 225

  • ग्रजुऐट प्रोफेशनल- 255

  • पोस्ट गेजुएट- 309

  • डॉक्टरेट- 47

  • डिप्लोमा- 77

किस उम्र के सबसे ज्यादा उम्मीदवार?

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 41 से 50 साल के सबसे ज्यादा उम्मीदवार हैं. वहीं 25-30 साल के 117 उम्मीदवार हैं. बुजुर्ग उम्मीदवारों में 81 से 90 साल के 4 उम्मीदवार हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Apr 2024,11:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT