advertisement
2019 लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया टुडे-कार्वी इनसाइट ने जनता का मूड जानने की कोशिश की. इस सर्वे में 2014 लोकसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है. सर्वे के मुताबिक, अगर इस वक्त चुनाव हो तो बीजेपी बहुमत के आंकड़े से काफी दूर होगी. हालांकि, एनडीए की सरकार बनने का अनुमान है.
सर्वे के मुताबिक, अगर अभी चुनाव हुए तो बीजेपी को लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 245 सीट हासिल हो सकती हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को 281 सीट मिलने का अनुमान है. 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 282 सीट हासिल हुई थी.
सर्वे में कांग्रेस को 83 सीट और यूपीए को 122 सीटों का अनुमान है. 2014 में कांग्रेस को सिर्फ 44 सीट मिल सकी थी.
यूपी की दो बड़ी पार्टियां बीएसपी और एसपी, साथ ही पश्चिम बंगाल की सबसे बड़ी पार्टी टीएमसी अगर कांग्रेस के साथ आ जाए तो खेल बदल सकता है. फिलहाल, देशभर में विपक्षी एकता की बात की जा रही है और एसपी-बीएसपी के कांग्रेस के साथ आने की भी चर्चाएं गरम हैं.
इस स्थिति में एनडीए की सीट घटकर 228 और यूपीए की सीट बढ़कर 224 हो जाने का अनुमान है.
ये वो स्थिति है जब कांग्रेस के साथ एसपी-बीएसपी और टीएमसी आ जाए और एनडीए में एआईडीएमके और वाईएसआर कांग्रेस आ जाए. अनुमान है कि इस हालत में एनडीए को यूपीए पर थोड़ी बढ़त हासिल हो सकती है. लेकिन तब भी एनडीए गठबंधन सरकार बनाने की स्थिति में नहीं होगा. यहां एक बार फिर सत्ता की चाबी अन्य दलों के हाथ में होगी. बता दें कि ये सर्वे 18 से 29 जुलाई के बीच हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)