advertisement
दिल्ली के दौरे पर आए लंदन के मेयर सादिक खान ने एयर क्वालिटी में सुधार लाने के लिए मंगलवार को ग्लोबल नेटवर्क लांच किया.
इसके पीछे दुनिया भर के शहरों में खराब होती हवा की गुणवत्ता में सुधार लाना और प्रदूषण से निपटना मकसद है. इसके लिए 'सी40 नेटवर्क' के तहत गठित हुए 'एयर क्वालिटी नेटवर्क' की सह अध्यक्षता सादिक के साथ बेंगलुरू के मेयर आर.सम्पत राज करेंगे.
लंदन के मेयर सादिक खान दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर दर्शन पर-
बयान में कहा गया है कि शहरों के नेटवर्क के समर्थन से लंदन एक 10 लाख डॉलर की लागत वाला ऐसा टेस्ट करेगा, जो माॅनिटरिंग सिस्टम के जरिए सड़क दर सड़क, लंदन के स्कूलों, अस्पतालों, कंस्ट्रक्शन साइट, व्यस्त सड़कों जैसे 1,000 से ज्यादा इलाकों में प्रदूषण की जांच करेगा.
लंदन के व्यापारिक संबंधों को भारत और पाकिस्तान के साथ सुधारने के लिए सादिक दोनों देशों के छह दिवसीय दौरे पर हैं. वो रविवार को मुंबई पहुंचे थे.
बता दें दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ने लगा है. वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. अस्थमा, दिल के मरीजों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं. दिवाली के बाद से ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है लेकिन एनजीटी के निर्देश के बावजूद दिल्ली सरकार कोई एक्शन प्लान नहीं बना पाई है. श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने भी यहां भारत के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट में धुंध के कारण सांस लेने में समस्या की शिकायत की थी. नतीजतन रविवार का मैच रोकना पड़ा था.
(-इनपुट IANS से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)