भगवान हनुमान दलित नहीं बल्कि आदिवासी थे- NCST चीफ 

अब ST(जनजातीय) आयोग के मुखिया नंद कुमार साईं ने कहा कि भगवान हनुमान दलित नहीं आदिवासी थे.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
हिंदुओं के भगवान हनुमान
i
हिंदुओं के भगवान हनुमान
(फोटोः Twitter)

advertisement

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले बयान दिया था कि हिंदुओं के भगवान हनुमान दलित समुदाय से ताल्लुक रखते थे. योगी के बयान को लेकर अभी विवाद थमा भी नहीं था कि अब नेशनल कमीशन फॉर शिड्यूल्ड ट्राइब्स यानी राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के मुखिया नंद कुमार साय ने कहा है कि, “भगवान हनुमान आदिवासी समुदाय से थे.”

नंद कुमार साईं ने कहा....

लोग ये समझते हैं कि राम की सेना में भालू थे, वानर थे, गिद्ध थे. ये कभी आप रिसर्च करिएगा, हमारे पास है कि हमारा जनजाति समाज अलग-अलग है. हमारे यहां टिग्गा जिसे वानर कहते हैं वो गोत्र है, हमारे यहां गिद्ध समाज है. कंवर समाज में हनुमान गोत्र है. राम के साथ ये लोग लड़ाई में गए हुए थे. 

आपको बता दें कि राजस्थान चुनावों को लेकर अलवर में रैली करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान को दलित कहा था जिसके बाद से योगी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुरादाबाद में त्रिलोक दिवाकर नाम के वकील ने सीएम के बयान को हिंदुओं की भावनाओं को ठोस पहुंचाने वाला बताया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Nov 2018,12:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT