Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019LPG गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता हुआ, उज्ज्वला योजना वालों को डबल फायदा

LPG गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता हुआ, उज्ज्वला योजना वालों को डबल फायदा

केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में ₹200 की कटौती को मंजूरी दे दी है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>LPG गैस सिलेंडर की कीमत कम</p></div>
i

LPG गैस सिलेंडर की कीमत कम

(फोटो : ब्लूमबर्ग)

advertisement

LPG gas cylinder prices slashed by ₹200: केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में ₹200 की कटौती को मंजूरी दे दी है. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है. इसके साथ-साथ कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के तहत अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी दे दी है. अतिरिक्त सब्सिडी ₹200 है. अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी 400 रुपये प्रति सिलेंडर होगी.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "पीएम मोदी ने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹200 की कटौती का फैसला किया है...यह रक्षा बंधन के अवसर पर देश की महिलाओं को पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से एक उपहार है."

"2014 में जब मोदी सरकार सत्ता में आई थी तब केवल 14.5 करोड़ घरेलू उपभोक्ता एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करते थे और अब यह संख्या 33 करोड़ हो गई है.. इनमें से 9.6 करोड़ को पीएम उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में सिलेंडर मिला है."
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन मुफ्त

इसके साथ-साथ सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन मुफ्त में देगी.

ठाकुर ने कहा, योजना के तहत इन महिलाओं को गैस बर्नर, पहला रसोई गैस सिलेंडर और पाइप मुफ्त मिलेगा.

अब आपके शहर में क्या होगी एलपीजी गैस की कीमत?

दिल्ली- पहले ₹ 1,103.00 - अब ₹903

पटना- पहले ₹ 1,201.00 - अब ₹1,001

लखनऊ- पहले ₹ 1,140.50 - अब ₹940.5

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT