Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रि.) बने देश के नए CDS, 40 साल के करियर पर एक नजर

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रि.) बने देश के नए CDS, 40 साल के करियर पर एक नजर

CDS जनरल बिपिन रावत के निधन के नौ महीने बाद Lt General Anil Chauhan (retired) को मिली कमान

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रिटायर्ड) बने देश के नए CDS, 40 साल के करियर पर नजर</p></div>
i

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रिटायर्ड) बने देश के नए CDS, 40 साल के करियर पर नजर

(फोटो- Altered by Quint)

advertisement

भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रिटायर्ड) को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में नियुक्त किया है. भारत के पहले CDS जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन के नौ महीने बाद सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रिटायर्ड) को देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है. रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार अनिल चौहान सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे. आइए देश के नए CDS के करियर पर एक नजर डालते हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान भारतीय सेना में 40 साल की सेवा के बाद 31 मई 2021 को जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ पूर्वी कमान के पद से रिटायर हुए थे हुए. पूर्वी कमान को संभालने से पहले, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान नई दिल्ली में मिलिट्री ऑपरेशन के महानिदेशक (Director General of Military Operations) थे.

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में शामिल किया गया था. उन्होंने नेशनल डिफेंस एकेडमी, खडकवासला और इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून में अपनी पढ़ाई और ट्रेनिंग पूरी की थी.

मेजर जनरल के रैंक पर, अनिल चौहान ने उत्तरी कमान में महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली थी. बाद में लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में उन्होंने पूर्वोत्तर में एक कोर की कमान संभाली और बाद में सितंबर 2019 से पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बने. मई 2021 में सेना से रिटायर होने तक उन्होंने यह पदभार संभाला.

 पहले CDS विपिन रावत की  हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई थी मौत

बता दें कि भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी की दिसंबर 2021 में तमिलनाडु में हुए एक सैन्य हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मौत हो गई थी. इसमें कुल 13 लोग मारे गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT