advertisement
लखनऊ में भारत और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार को होने वाले टी20 मैच से पहले यूपी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. योगी सरकार ने लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में स्थित इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम' कर दिया है.
सोमवार को सरकार ने इसकी जानकारी दी.
ये जानकारी प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण ने दी. उन्होंने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण, इकाना स्पोर्ट्ससिटी प्राइवेट लिमिटेड और जीसी कन्स्ट्रक्शन एवं डेवलपमेंट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए करार के मुताबिक ये फैसला किया गया है.
बता दें कि इसी साल 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का देहांत हो गया था. लखनऊ का इकाना स्टेडियम अब इन्हीं के नाम से जाना जाएगा. मंगलवार को पहली बार इस स्टेडियम में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इसी स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस स्टेडियम की कई खूबियां हैं, जो इसे देश के और स्टेडियम से अलग करती हैं. 71 एकड़ में फैले इस स्टेडियम में करीब 50 हजार दर्शक बैठकर मैच लुत्फ ले सकते हैं. एक हजार कार और करीब पांच हजार टू-व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था है. इसके अलावा भी फ्लड लाइट, मीडिया सेंटर, पवेलियन जैसी कई विश्व स्तरीय सुविधाएं हैं.
इससे पहले योगी सरकार ने इलाहाबाद शहर और मुगलसराय स्टेशन का नाम बदल दिया था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी. योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)