advertisement
यूपी के लखनऊ में आतंकी के खिलाफ जारी ऑपरेशन खत्म हो गया है. यूपी एटीएस ने संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह को करीब 13 घंटे चली मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है. यह संदिग्ध आतंकी मध्य प्रदेश में हुए ट्रेन धमाके में शामिल बताया जा रहा है. मंगलवार की सुबह हुए इस धमाके में 9 लोग घायल हुए थे.
पुलिस के मुताबिक, आतंकी को जिंदा पकड़ने की हर मुमकिन कोशिश कर चुके थे. एटीएस के आईजी ने बताया कि पहले कैमरों में देखने पर ऐसा लग रहा था कि वहां दो आतंकी छिपे हैं, लेकिन अंदर एक ही आतंकी छिपा था. पुलिस अब घर में तलाशी अभियान चला रही है. यूपी एटीएस के मुताबिक आतंकी सैफुल्लाह ISIS के खुरासन माड्यूल का सदस्य था.
यूपी और मणिपुर में अंतिम चरण का मतदान आज (बुधवार) शुरू हो चुका है. इसी के साथ साल 2017 में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव का आज समापन भी हो जाएगा. यूपी चुनाव के इस सातवें चरण में 40 सीटों पर 535 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. वहीं मणिपुर में 22 सीटों 98 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.
यूपी के वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही सहित कुल सात जिलों में चुनाव हो रहे हैं. वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. यहां चुनाव जीतने के लिए सभी राजनैतिक दलों ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है.
मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में सभी की नजरें थौबल निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला के बीच मुकाबले पर टिकी हुई हैं. इरोम ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम, 1958 के खिलाफ बीते साल अपने 16 साल लंबे अनशन को तोड़कर अब इस कानून को निरस्त करने के लिए राजनीति में प्रवेश किया है.
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के जबड़ी स्टेशन के पास भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार हुए बम विस्फोट में आतंकी साजिश की बात सामने आई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, मध्य प्रदेश की शांति खत्म करने वाले लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा.
पैसेंजर ट्रेन विस्फोट में 10 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने साजिश में शामिल रहने के संदेह में तीन लोगों को गिफ्तार किया है. शुरुआत में मोबाइल में हुआ विस्फोट बताया गया, मगर कुछ ही देर बाद डिब्बे में आग लग गई और बारूद की गंध महसूस की गई.
ट्रेन विस्फोट की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस महानिदेशक, फॉरेंसिक टीम, एसटीएफ और एटीएस के अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने और जांच के निर्देश दिए. साथ ही सामान्य घायलों को 25 हजार रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दुनियाभर की महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा और समाज में उनके योगदान को याद करते हुए सर्च इंजन गूगल ने अपना डूडल महिलाओं को समर्पित किया है. गूगल ने अपने डूडल में एक पिक्चर गैलरी जारी की है. इन पिक्चर्स में महिलाओं की विश्व इतिहास और वर्तमान में योगदान की कहानी बताने की कोशिश की गई है.
8 मार्च को दुनिया में भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. ये दिन महिलाओं की बराबरी, सम्मान और योगदान को याद रखने के लिए मनाया जाता है. इस दिन की शुरुआत साल 1908 में अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में महिलाओं के एक ग्रुप द्वारा न्याययुक्त भुगतान, बेहतर कार्य परिस्थिति और वोट देने के अधिकार पान के लिए शुरू किया गया था.
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में माओवादी (नक्सली) गतिविधि में शामिल छह में से पांच लोगों को माओवादी समथर्क होने पर उम्रकैद की सजा मिली है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जेएन साईबाबा सहित छह लोगों को गढ़चिरौली के सेशन कोर्ट ने माओवादी गतिविधियों और उसकी विचारधारा फैलाने का दोषी पाया है.
कोर्ट में माओ समर्थक होने और उनकी गतिविधियों को फैलाने के आरोप में दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी के प्रोफेसर जे एन साईबाबा सहित छह लोगों के खिलाफ सुनवाई चल रही थी. इसमें साईबाबा के अलावा हेम मिश्रा, प्रशांत राही, विजय तिर्की, पाण्डु नरोटे, महेश तिर्की को अदालत ने धारा 13, 18, 20, 38, 39 और 120 बी के तहत दोषी माना.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)