Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: मायावती की योगी से अपील, कोरोना से करीब 1500 लोग संक्रमित

Qलखनऊ: मायावती की योगी से अपील, कोरोना से करीब 1500 लोग संक्रमित

पढ़ें- उत्तरप्रदेश से जुड़ी सभी बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
i
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

यूपी में अब तक 1449 लोग कोरोना की चपेट में

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. अब तक 1449 लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा 324 संक्रमित लोग आगरा में हैं और दूसरे स्थान पर राजधानी लखनऊ है, जहां 170 लोग संक्रमित हैं. बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 112 नए मरीज मिले.

आगरा में अब तक 324, लखनऊ में 170, गाजियाबाद में 48, नोएडा में 103, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 81, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 94, वाराणसी में 19, शामली में 26, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 82, बरेली में 6, बुलंदशहर में 22, बस्ती में 20, हापुड़ में 18, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 7, फिरोजाबाद में 65, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 8, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महाराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 43 लोग संक्रमित हैं.

औरैया में 9, बाराबंकी में 1, कौशांबी में 2, बिजनौर में 28, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 7, बदायूं में 13, रामपुर में 16, मुजफ्फरनगर में 12, अमरोहा में 23, भदोही में 1, इटावा में 3, कासगंज में 2, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज में 6, संत कबीर नगर में 1, मैनपुरी में 4, गोंडा में 1, मऊ में 1, एटा में 3, सुल्तानपुर में 2 और अलीगढ़ में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक 173 लोग अस्पताल से छुट्टी पाकर अपने घर जा चुके हैं.

2 नाबालिग लड़कों ने 10 साल की बच्ची से किया सामूहिक दुष्कर्म

चित्रकूट जिले में एक गांव में मंगलवार शाम जंगल में बकरियां चरा रही एक दस साल की बच्ची के साथ दो नाबालिग लड़कों ने कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. मऊ थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुभाषचन्द्र चौरसिया ने कहा, "एक दस साल की बच्ची मंगलवार शाम करीब पांच बजे 12 और 15 साल के दो लड़कों के साथ जंगल में बकरियां चरा रही थी,तभी दोनों किशोरों ने बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया."
घटना के बाद से दोनों नाबालिग आरोपी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तलाश जारी है.

दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को भी घर पहुंचाए सरकार: मायावती

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कोराना संकट के कारण लागू लॉकडाउन से अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों और गरीब लोगों को केंद्र सरकार से उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था कराने की मांग की है. मायावती ने बुधवार को ट्वीट में लिखा है कि

"कोरोना प्रकोप के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन से सर्वाधिक महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और अन्य और राज्यों में भी लाखों गरीब और मजदूर प्रवासी लोग बेरोजगारी और भुखमरी की मार झेल रहे हैं, उन्हें एक वक्त का भोजन भी सही से नहीं मिल रहा है और वे हर हाल में अपने घर लौटना चाहते हैं.

ऐसे में केंद्र सरकार से आग्रह है कि वह उनकी इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके और लॉकडाउन के नियमों का भी सही से पालन करते हुए उन्हें विशेष ट्रेनों या बसों से उनके घरों तक भेजने की व्यवस्था कराये जैसा कि कोटा से छात्रों को भेजने के लिए किया गया है."

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए बसें भेजने के फैसले का बसपा प्रमुख मायावती ने स्वागत किया था. उन्होंने यह भी मांग की थी कि ऐसे ही कदम उन मजदूरों के लिए भी उठाए जाएं जो अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एनबीए ने यूपी के सीएम को पत्र लिखा, मीडिया को आईडी कार्ड पर मिले नोएडा में प्रवेश

न्यूज ब्रॉडकास्टर एसोसिएशन (एनबीए) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर मांग की है कि मीडिया कर्मियों को पहचान पत्र के आधार पर ही नोएडा में प्रवेश करने की अनुमति दी जाए. पत्र में कहा गया कि मीडिया कर्मियों को नोएडा में प्रवेश करने के लिए स्पेशल पास की अनिवार्यता से मीडिया का कामकाज प्रभावित होगा .

लेटर में एसोसिएशन ने सील किये गए गौतम बुद्ध नगर में प्रवेश करने के लिये मीडिया कर्मियों को स्पेशल पास लिए जाने को अनिवार्य किये जाने के गौतमबुद्ध नगर के डीएम के फैसले का विरोध किया गया है.


अपने लेटर में न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखा है कि गौतम बुद्ध नगर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट द्वारा मीडिया कर्मियों और उनके वाहनों को नोएडा में प्रवेश करने के लिए स्पेशल पास लेने की बात कही गई है, जबकि इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में बड़ी संख्या में एक शिफ्ट में स्टाफ काम करते हैं, जो कि दिल्ली, गाजियाबाद और गुड़गांव से अपनी सुविधा से आते हैं.

मोदी ने 106 वर्षीय भुलई भाई से फोन पर लिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया से दशकों पहले विधायक रहे नारायणजी उर्फ भुलई भाई को फोन कर उनका आशीर्वाद लिया. भुलई भाई के बेटे अनूप चौधरी के मोबाइल पर प्रधानमंत्री कार्यालय से कॉल आई, जिसे भुलई भाई के नाती कन्हैया चौधरी ने रिसीव किया.

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने पूछा, "नारायणजी से बात हो सकती है..?" कन्हैया ने कहा, "बिल्कुल हो सकती है," यह कहते हुए उन्होंने भुलई भाई को मोबाइल दे दिया. कन्हैया ने जब बताया कि फोन पर दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो भुलई भाई की खुशी का ठिकाना न रहा. उन्होंने बताया, "प्रधानमंत्री ने कहा कि सोचा, इस संकट के समय आपका आशीर्वाद लूं. इस पर पूर्व विधायक ने कहा कि आप यशस्वी हों और जब तक स्वस्थ रहें, देश की सेवा करते रहें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT