advertisement
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'जुमलेबाज' दर्शाते हुए होर्डिंग लगाने वाली उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के खिलाफ बुधवार को एक मामला दर्ज किया गया. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हार के बाद मंगलवार की रात कुछ विवादित पोस्टर लगाए गए. मीडिया के माध्यम से इस बारे में खबर दिखाने के बाद प्रशासन ने इन्हें हटवाया.
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है. इन विवादित पोस्टरों पर 'योगी लाओ देश बचाओ', 'जुमलेबाजी का नाम मोदी' और 'हिन्दुत्व का ब्रांड योगी' जैसी बातें लिखी हुई थीं. वहीं संगठन के प्रमुख अमित जानी ने एक वीडियो जारी कर योगी की तारीफ की और उन्हें देश का अगला प्रधानमंत्री बनाए जाने की वकालत की. जानी ने कहा कि दस फरवरी को लखनऊ में धर्म संसद कर ऐलान किया जाएगा कि अगर योगी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो हिन्दू बीजेपी को वोट नहीं देंगे. जानी 2012 में सुर्खियों में आया था जब उसने लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की एक प्रतिमा को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया था.
सरकारी और निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों को एक छतरी के नीचे लाने के लिए योगी सरकार राज्य में मेडिकल यूनिवर्सिटी खोलने जा रही है. इसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी होगा. कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय विधेयक 2018 के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में हुआ. स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि प्रदेश में मौजूदा समय 13 राजकीय मेडिकल कॉलेज, 22 निजी मेडिकल कॉलेज, दो गैर स्वायत्तशासी संस्थान और दो स्वायत्तशासी संस्थान के साथ 17 निजी डेंटल कॉलेज चल रहे हैं. ये राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबद्ध हैं. इसके अलावा प्रदेश में 14 नए राजकीय मेडिकल कॉलेज भी खोले जा रहे हैं.
हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने प्रदेश सरकार की टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी को खारिज कर दिया है. साथ ही अदालत ने सभी ट्रांसफर और समायोजन रद्द करने के आदेश दिए हैं. जस्टिस इरशाद अली ने 600 से ज्यादा शिक्षकों की ओर से दायर की गई 122 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए इन्हें स्वीकार कर लिया. कोर्ट ने सरकार की इस ट्रांसफर पॉलिसी को मनमाना करार दिया.
इन याचिकाओं में प्रदेश सरकार की ओर से 20 जुलाई को जारी शासनादेश को खारिज करने की गुजारिश की गई थी. साथ ही स्कूलों में सरप्लस शिक्षकों की लिस्ट और इसके तहत ट्रांसफर्स पर भी रोक लगाने का आग्रह किया गया था. सरकारी स्कूलों के बेहतर संचालन और शिक्षक-छात्र अनुपात सुधारने को प्रदेश सरकार ने जुलाई में इस ट्रांसफर पॉलिसी का शासनादेश जारी किया था. इसी के तहत सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के तबादले किए जा रहे थे.
बुलंदशहर हिंसा के दौरान मारे गए सुमित के पिता अमरजीत सिंह ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. सुमित के पिता ने पूरी घटना की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग भी की है.
सुमित के पिता का कहना है कि उन्हें अब तक सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला, उन्हें न्याय चाहिए. मानवाधिकार आयोग को लिखे पत्र में चिंगरावठी निवासी अमरजीत सिंह ने बताया कि नेताओं, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आर्थिक सहायता और मृतक का नाम एफआईआर से हटवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन घटना के आठ दिन बाद भी आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला.
हनुमान को दलित बताने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर तंज कसते हुये समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि अगर और भगवानों की भी जाति बता देते तो हम भी अपनी जाति वाले भगवान से कुछ मांगते.
यादव ने पत्रकारों से कहा,‘‘ अभी तो कुछ ही भगवानों की जाति बताई है और भगवानों की जाति बता दें तो अच्छा होगा. हम भी अपनी जाति वाले भगवान से कुछ मांगते.''
बता दें कि योगी ने हाल ही में राजस्थान के अलवर के मालाखेड़ा इलाके में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुये भगवान हनुमान को दलित बताया था. इस बयान के बाद विवाद छिड़ गया था और विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि बीजेपी जाति आधारित राजनीति कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)