advertisement
ताजमहल का दीदार करना अब महंगा हो गया है. आज यानी 10 दिसंबर से ताजमहल में टिकट दर की नई व्यवस्था लागू होने जा रही है. नई व्यवस्था के तहत अब 50 रुपये की जगह ताजमहल का दीदार करने के लिए देसी पर्यटकों को 250 रुपये चुकाने पड़ेंगे, जबकि विदेशी नागरिकों को अब 1300 रुपये देने होंगे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा ताजमहल पर भीड़ प्रबंधन के लिए ये नई टिकट व्यवस्था लागू की जा रही है.
बता दें, अब तक देसी पर्यटक 50 रुपये और विदेशी पर्यटक 1100 रुपये में ताजमहल का दीदार करते थे, लेकिन अब देसी पर्यटकों को 250 रुपये और विदेशी पर्यटकों को 1300 रुपये प्रति टिकट देने होंगे. 200 रुपये का ये शुल्क शाहजहां और मुमताज की कब्रों वाले मुख्य गुम्बद तक जाने के लिए लगाया गया है.
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया के साथ मारपीट के मामले में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया रविवार दोपहर नोएडा की लुक्सर जेल से रिहा हो गए. सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र मिश्रा ने एसपी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया.
जमानत के कागज लेकर एसपी नेता ग्रेटर नोएडा स्थित लुक्सर जेल पहुंचे. इन लोगों ने जेल प्रशासन को जमानत के कागज उपलब्ध कराएं. उसके बाद रविवार दोपहर अनुराग भदौरिया जेल से बाहर निकले. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र सिंह नागर ने बताया कि सेक्टर 16 A स्थित चैनल में बहस के दौरान शनिवार को बीजेपी प्रवक्ता ने एसपी प्रवक्ता के ऊपर हमला किया था. लेकिन सत्ता के दबाव में बीजेपी प्रवक्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर आनन-फानन में देर रात जेल भेज दिया.
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलगू देशम पार्टी के मुखिया एन चंद्रबाबू नायडू द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में शामिल होने को लेकर मुलायम ने कहा कि यह विपक्षी दलों की एकता के लिए महत्वपूर्ण बैठक है और वह इसमें शामिल होंगे.
मुलायम ने कहा कि लगता है कि मुझे एक बार फिर सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए संघर्ष करना है.
बता दें, कि पिछले काफी समय से चंद्रबाबू नायडू सत्ताधारी एनडीए के खिलाफ लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं. इसी मुहिम के तहत दिल्ली में सोमवार को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के बाद हो रही यह बैठक अहम मानी जा रही है.
बुलंदशहर में पिछले दिनों हुई हिंसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या किए जाने के मामले में आरोपी सैनिक को गिरफ्तार करके 14 दिन के लिये हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रईस अख्तर को हटाकर लखनऊ पीएसी मुख्यालय भेज दिया गया है. उनके स्थान पर गाजियाबाद में पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात रहे मनीष मिश्र को भेजा गया है.
पिछले दिनों हुई हिंसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में सरकार बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के. बी. सिंह को पहले ही हटा चुकी है. यूपी STF के महानिरीक्षक अमिताभ यश ने बताया कि बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के मामले में आरोपी जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी को सेना ने शनिवार देर रात मेरठ में एसटीएफ को सौंप दिया. जितेंद्र को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की हिरासत में जेल भेज दिया गया.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने केन्द्र और उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी BJP पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि उसने देश को कमजोर किया है और वह लोकसभा चुनाव में सियासी फायदा लेने के लिये दंगा भड़काना चाहती है. शिवपाल ने अपनी पार्टी की पहली रैली, ‘जनाक्रोश महारैली' को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बीजेपी ने देश को कमजोर किया है. हम बीजेपी को देश और प्रदेश से हटाएंगे ... हम शांति और भाईचारा चाहते हैं लेकिन सांप्रदायिक लोग दंगे भड़काना चाहते हैं.''
उन्होंने कहा कि साल 1992 में तत्कालीन बीजेपी सरकार द्वारा सुरक्षा की गारंटी का हलफनामा देने के बावजूद बाबरी मस्जिद को तोड़ दिया गया था. वह देश में फिर से वही आग फैलाना चाहती है. आज लोग मुसलमान का नाम लेने में घबराने लगे हैं.
शिवपाल ने कहा ,‘‘पिछली 25 नवम्बर को अयोध्या में ‘धर्म सभा' के नाम पर माहौल खराब करने की कोशिश की गयी थी लेकिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लोग सड़कों पर निकल पड़े थे कि हम अयोध्या में दंगा नहीं होने देंगे.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)