Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019होर्डिंग पर थी जिनकी तस्वीर,HC के फैसले पर क्या बोले वो CAA विरोधी

होर्डिंग पर थी जिनकी तस्वीर,HC के फैसले पर क्या बोले वो CAA विरोधी

लखनऊ में होर्डिंग्स को हटाने का आदेश दे दिया गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार सदफ जफर (बाएं) दीपक कबीर (बीच में) और एस आर दारापुरी ने उनके नाम-पते वाले होर्डिंग्स लगाने के सरकार के फैसले का विरोध किया है
i
सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार सदफ जफर (बाएं) दीपक कबीर (बीच में) और एस आर दारापुरी ने उनके नाम-पते वाले होर्डिंग्स लगाने के सरकार के फैसले का विरोध किया है
(फोटो Altered by the quint)

advertisement

लखनऊ में होर्डिंग्स को हटाने का आदेश दे दिया गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को लखनऊ में सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए उन होर्डिंग्स को हटाने के आदेश दिए, जिनमें सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल रहे लोगों को कथित तोड़फोड़ और उपद्रव के आरोपी बताते हुए उनके फोटो और पते पब्लिश किए हैं.

सरकार की तानाशाही रुकेगी: दारापुरी

इन होर्डिंग्स में कवि दीपक कबीर, कांग्रेस सदस्य सदफ जफर और रिटायर्ड आईपीएस अफसर एस आर दारापुरी समेत 50 लोगों नाम और पते लिखे गए हैं. फैसला आने के बाद आईपीएस दारापुरी ने कहा है कि इस फैसले के से उम्मीद है कि योगी सरकार की तानाशाही रुकेगी.

सरकार हमें बदनाम करना चाहती थी, आम लोगों में दहशत पैदा करना चाहती है. सरकार हम लोगों की मॉब लिचिंग कराना चाहती. अब हम दोषी अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट जाएंगे.
एस आर दारापुरी, आईपीएस ऑफिसर

दारापुरी का कहना है कि जब उन्हें CAA विरोधी प्रदर्शनों के वक्त गिरफ्तार किया गया, तो पुलिस कोर्ट में कोई आरोप ही साबित नहीं कर सकी थी. कुल मिलाकर दारापुरी का कहना है कि आंदोलन को और उनके चेहरे को बदनाम करने की साजिश है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पूरा मामला लोगों में डर पैदा करना था: दीपक कबीर

दीपक कबीर का कहना है कि ये फैसला संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने वाला फैसला है. जिनके खिलाफ सबूत है कानून उसको सजा दे, लेकिन ये सब करने का क्या औचित्य था.

प्रशासन या सरकार की गलती से हम दुष्चक्र में फंस गए थे. एक भी सबूत नहीं है हमारे खिलाफ लेकिन हमको तमाशे में बदल दिया गया था.

दीपक का कहना है कि पूरा मामला लोगों में डर पैदा करने का था. आगे की बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार हमारी बात नहीं सुनती तो हमारे पास तो केवल कोर्ट जाने का ही ऑप्शन है.

सदफ जफर ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा है कि जिस तरह से सरकार ने हमें दोषी बनाकर भीड़तंत्र के सामने पेश किया है, वो बेहद खतरनाक है. जफर ने कहा है कि हमारे परिवार और बच्चों की जिंदगी की भी खतरे में डाल दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT