advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में सोमवार (5 जून) को हुए दर्दनाक हादसे में कार सवार एक मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक का राजधानी के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के बाहर लोगों मौसम का लुफ्त उठा रहे थे. तभी अचानक आई आंधी के कारण स्टेडियम के बाहर लगा नगर निगम का होर्डिंग बोर्ड, एक स्कॉर्पियो कार पर गिरा गया, जिसमें बैठे मां-बेटी और ड्राइवर दब गये.
इस दौरान तीनों दबे हुए लोग हाथ बाहर निकाल कर मदद की गुहार लगाते दिखे. हालांकि, स्थानीय लोगों ने मदद की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची SDRF और पुलिस बल ने 2 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और स्कॉर्पियो को काट कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला.
तीनों को बाहर निकालने के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सॉफ्टवेयर का काम करने वाली प्रीति जंगी (38) और उनकी 15 वर्षीय बेटी को मृत्यु घोषित कर दिया. वहीं, कार चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले मंडलायुक्त रौशन जैकब ने निरीक्षण के दौरान आंधी बारिश के चलते हादसा होने की आशंका जताते हुए जिम्मेदारों को चेताया था. शहर में सड़क किनारे लगी होर्डिंग्स को चेक करने और जर्जर वाले को हटाने का निर्देश दिया था.
मंडलायुक्त ने इस बाबत नगर निगम, विकास प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी सहित जिम्मेदार विभागों को अलर्ट किया था. लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की और हादसा हो गया. फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)