advertisement
14 फरवरी को प्यार करने वालों का दिन माना जाता है. तमाम लोग इस दिन को ‘वैलेंटाइन डे’ के रूप में मनाते हैं. लेकिन लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अपने स्टूडेंट्स को Valentine’s Day से दूर रखने के लिए तुगलकी फरमान जारी किया है. लखनऊ यूनिवर्सिटी ने सर्कुलर (नोटिस) जारी कर स्टूडेंट्स को कहा है कि वो इस दिन कैंपस में ना आएं और इससे दूर रहें.
यूनिवर्सिटी ने सर्कुलर में लिखा है कि 14 फरवरी को यूनिवर्सिटी में महाशिवरात्रि पर्व पर छुट्टी रहेगी. लिहाजा, यूनिवर्सिटी में कोई भी क्लास नहीं होगी. इसलिए कोई भी छात्र परिसर में ना दिखाई दे और न ही कोई परिसर में वैलेंटाइंस डे मनाए.
ये फरमान यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर विनोद सिंह ने 10 फरवरी को जारी किया था.
यूनिवर्सिटी की इस एडवाइजरी को कई छात्रों ने यूनिवर्सिटी की छोटी सोच बताया है. छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने तो उस दिन छुट्टी कर दी है, लेकिन फिर भी छात्रों को कैंपस में न आने के लिए नोटिस दे रहे हैं. छात्रों ने कहा, ‘अगर हम यूनिवर्सिटी नहीं आएंगे तो कौन आएगा?’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)