advertisement
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के बीच अब लखनऊ यूनिवर्सिटी छात्रों को सीएए को विषय के रूप में पढ़ाने की तैयारी कर रहा है. इसे राजनीतिक विज्ञान के पाठ्यक्रम में जोड़ने का फैसला किया गया है. इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार किया गया है. वहीं मायावती ने यूनिवर्सिटी के इस कदम को गलत बताया है.
प्रोफेसर शशि ने कहा, 'मै स्पष्ट रूप से कहना चाहती हूं कि यह अभी पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं है. लेकिन हम संविधान पढ़ाते है और नागरिकता पढ़ाते हैं. इंडियन पॉलिटिक्स के समसामयिक मुद्दे पर इस बार इसको भी शामिल कर देंगे.
लखनऊ यूनिवर्सिटी में सीएए को पाठ्यक्रम में जोड़े जाने के मामले में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी प्रमुख मायावती ने विरोध जताया है और कहा कि प्रदेश में सत्ता में आते ही हमारी सरकार इस पाठ्यक्रम को वापस ले लेगी.
प्रोफेसर शशि शुक्ला ने कहा कि, सीएए को पाठ्यक्रम से जोड़ने के लिए उचित अकादमिक संस्था से इसे मंजूरी मिल गयी तो इसे अगले सत्र से शुरू किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)