Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 विवेक तिवारी की पत्नी ने CM से की मुलाकात,कहा-सरकार पर पूरा भरोसा

विवेक तिवारी की पत्नी ने CM से की मुलाकात,कहा-सरकार पर पूरा भरोसा

लखनऊ गोली कांड की हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात
i
विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात
(फोटो- ANI)

advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार तड़के ऐपल कंपनी के मैनेजर को एक पुलिसकर्मी ने गोली मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान विवेक तिवारी के रूप में हुई है. वे अपनी सहकर्मी सना के ऐपल के लॉन्चिंग इवेंट से लौट रहे थे.

दूसरी ओर पुलिस ने दावा किया है कि बाइक पर गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों ने शहर के गोमतीनगर इलाके में एक कार देखी, जिसकी लाइटें बंद थीं. जैसे ही पुलिसकर्मियों की बाइक कार के पास पहुंची, तो तिवारी ने कार स्टार्ट कर दी. दावे के मुताबिक, तिवारी ने पुलिसकर्मियों की बाइक पर कार चढ़ाने की कोशिश की, इसलिए बचाव में गोली चला गई. हालांकि, पुलिस के द्वारा सिर में गोली मारने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

पत्नी ने की पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की मांग

लखनऊ गोलीकांड में पुलिस की गोली का शिकार बने विवेक तिवारी की पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इसमें मृतक की पत्नी ने सरकार से परिवार के पालन के लिए एक करोड़ का मुआवजा, पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी और इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है.

लखनऊ गोलीकांड केस में अब तक क्या हुआ?

  • शनिवार तड़के बाइक सवार पुलिसकर्मी ने ऐपल कंपनी के मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.
  • विवेक तिवारी अपनी कार से सहकर्मी के साथ एक इवेंट से लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में यह घटना हुई
  • पुलिस का दावा है कि कार संदिग्ध हालत में थी, इसलिए कॉन्स्टेबल ने कार रोकी, लेकिन कार चालक ने पुलिसकर्मी की बाइक पर कार चढ़ा दी.
  • पुलिस का दावा है कि कॉन्स्टेबल ने आत्मरक्षा में विवेक तिवारी पर गोली चलाई
  • परिवार ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है
  • पुलिस के द्वारा सिर में गोली मारने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं
  • मृतक की पत्नी ने सरकार से एक लाख का मुआवजा, पुलिस में सरकारी नौकरी और घटना की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है

आरोपी दोनों पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तारः डीजीपी

लखनऊ में विवेक तिवारी की मौत को यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है. सिंह ने कहा है कि यह पूरी तरह से आपराधिक घटना है. सिंह ने कहा कि आत्मरक्षा तक में इस तरह की कार्रवाई को सही नहीं ठहराया जा सकता.

सिंह ने कहा कि आरोपी कांस्टेबलों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शाम तक बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस जनता के लिए है. किसी भी पुलिस कर्मी को कानून का गलत इस्तेमाल करने का हक नहीं है.

विवेक तिवारी की सहकर्मी सना ने सुनाई आपबीती

विवेक तिवारी की सहकर्मी सना ने मीडिया के सामने आकर अपना बयान दिया है. सना ने शुक्रवार रात हुई घटना की पूरी आपबीती बताई. उन्होंने कहा, ‘कार कहीं नहीं रुकी थी. कार चल रही थी. हो सकता है कि उनके (विवेक तिवारी) साथ कार में लड़की बैठी हुई थी और कार गोमती नगर इलाके से गुजर रही थी, इसीलिए वो पुलिस वाला रॉन्ग साइड से आया और हम पर चिल्लाने लगा. इसके अलावा और कोई वजह नहीं थी.’

सना ने बताया कि वह अपने सीनियर विवेक तिवारी के साथ आईफोन के लॉन्चिंग ईवेंट से लौट रही थी. लॉन्चिंग ईवेंट देर रात खत्म हुआ था, इसी वजह से विवेक तिवारी उन्‍हें घर तक छोड़ने जा रहे थे, इस बीच गोमतीनगर इलाके में बाइक सवार दो पुलिसवालों ने उन्‍हें रोकने की कोशिश की लेकिन जब वह नहीं रुके तो सीधे गोली मार दी.

रात में हम घर जा रहे थे. इसी बीच सामने से बाइक पर सवार दो पुलिस वाले आ गए. दोनों पुलिस वाले उनकी गाड़ी को जबरदस्ती रोकने लगे. सर (विवेक तिवारी) ने गाड़ी नहीं रोकी. उन्‍होंने सोचा कि पता नहीं कौन हैं जो इतनी रात को गाड़ी रुकवा रहे हैं. इसीलिए उन्होंने कार नहीं रोकी. इसके बाद पुलिसवालों ने सामने से अपनी बाइक लगा दी और रोकने लगे. इसी बीच दोनों पुलिसवाले बाइक से उतर गए.

सना ने पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा-

सर (विवेक तिवारी) ने गाड़ी नहीं रोकी और वह साइड से अपनी गाड़ी निकालने लगे. इस बीच उनकी गाड़ी पुलिसवालों की बाइक पर थोड़ी सी चढ़ गई. पीछे बैठे सिपाही के पास लाठी थी और आगे बैठे सिपाही के पास पिस्टल थी. आगे बैठे सिपाही ने सीधे सर को गोली मार दी.

सना ने बताया, ‘गोली लगने के बाद भी विवेक सर गाड़ी चलाते रहे और आगे जाकर जब वह नहीं चला पाए तो गाड़ी आगे जाकर एक पिलर से टकरा गई. इसके बाद दोनों पुलिस वाले वहां से फरार हो गए.’

उन्होंने कहा, ‘कल मैं फोन ले जाना भूल गई थी और मैंने कई लोगों से मदद मांगी कि वे अपना फोन दे दें. मैं सड़क पर चिल्‍ला रही थी लेकिन किसी ने मदद नहीं की. इसके थोड़ी देर बाद पुलिस आ गई.'

आरोपी कॉन्स्टेबल बोलाः जानबूझकर गोली नहीं मारी, पिस्टल चल गई

विवेक तिवारी को गोली मारने वाले कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी ने अपने ही विभाग पर आरोप लगाया है कि उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है. आरोपी ने घटना के बारे में बताते हुए कहा, ‘मैंने उसे गोली नहीं मारी. गोली गलती से चल गई. उसने मुझे अपनी कार से टक्कर मारी. तीन बार उसने (विवेक तिवारी) मुझे मारने के इरादे से अपनी कार मेरी बाइक पर चढ़ाई. बड़े अधिकारियों के दवाब की वजह से मेरी एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है. मेरी मांग है कि मेरी एफआईआर भी दर्ज की जाए.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लखनऊ हत्याकांड पर राजनाथ सिंह ने CM योगी आदित्यनाथ से की बात

योगी नहीं आए तो सीएम आवास पर ले जाएंगे विवेक का शव

विवेक तिवारी के परिजन तीन मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. परिजनों का कहना है कि अगर सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं आए, तो वह विवेक के शव को लेकर सीएम आवास जाएंगे.

डीएम बोले- सरकार ने मानी परिवार की मांगें

लखनऊ के डीएम ने कहा है कि सरकार ने परिवार की मांगें मान ली हैं. परिवार को सरकार का लिखित आदेश दे दिया गया है.

डीएम ने कहा, ‘परिवार की सभी मांगें स्वीकृत हो गई हैं. अगर परिवार चाहेगा कि मामले की सीबीआई जांच हो, तो इसकी प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. मृतक की पत्नी को नौकरी दी जाएगी और 25 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. इस घटना की जांच 30 तीन के भीतर पूरी कर ली जाएगी.’

डीएम कौशलराज ने बताया कि मृतक की पत्नी को नगर निगम में नौकरी दी जाएगी.

अखिलेश का सरकार पर फेक एनकाउंटर का आरोप

(फोटो: ANI)

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, "ये दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसी घटना के बारे मे सोच भी नहीं सकता. लेकिन आप यूपी में बीजेपी सरकार से और क्या उम्मीद कर सकते हैं. इस सरकार में यहां कई फेक एनकाउंटर हुए हैं.''

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ पहुंचे परिजन

लखनऊ पुलिस के कॉन्स्टेबल की गोली का शिकार हुए विवेक तिवारी के परिवार ने सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सोमवार सुबह विवेक के घर पहुंचे थे. परिजनों से मुलाकात के बाद दिनेश शर्मा विवेक के परिवार को लेकर सीएम आवास पहुंचे. यहां परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

विवेक तिवारी की पत्नी ने कहा- राज्य सरकार पर पूरा भरोसा

जानिए किसने क्या कहा?

विवेक तिवारी की पत्नी ने सरकार पर जताया भरोसा वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Sep 2018,04:13 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT