Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नवरात्रि: कोरोना के बाद हो रही रामलीला, खिल उठे 'राम', 'सीता', 'हनुमान' के चेहरे

नवरात्रि: कोरोना के बाद हो रही रामलीला, खिल उठे 'राम', 'सीता', 'हनुमान' के चेहरे

Navratri 2021: दिल्ली की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित लव कुश रामलीला के कलाकारों से खास बातचीत

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली की लव-कुश रामलीला</p></div>
i

दिल्ली की लव-कुश रामलीला

(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

advertisement

लव-कुश (Lav Kush Ramlila) रामलीला समिति, दिल्ली की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित रामलीला आयोजकों में से एक, 39 सालों से दिल्ली के लाल किले में रामलीला प्रदर्शन का आयोजन कर रही है.पिछले साल, कोविड की वजह से कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा था.

कोरोना महामारी ने हमारे त्योहार को मनाने के तरीकों को बदल दिया है.अब एक साल से अधिक समय से प्रतिबंधों के साथ, पिछले दो सालों में रामलीला के प्रदर्शन सहित कई बड़े पैमाने पर पारंपरिक समारोहों को रद्द कर दिया गया है.

2021 में, कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद घटते मामलों के साथ, कुछ प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. अंत में, लव कुश रामलीला को लाल किले में खुली हवा में आयोजन की अनुमति दी गई, हालांकि इसमें केवल 600 लोगों के बैठने की क्षमता थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

द क्विंट ने लव कुश रामलीला के कलाकारों से बात की, जिन्होंने हमें बताया कि वे पिछले साल लाल किले पर आयोजन करने से कितना चूक गए थे..

साल 2020 में, रामलीला का आयोजन न होने से हम बहुत निराश थे. क्योंकि कोरोना गाइंडलाइंस समय पर जारी नहीं किए गए थे.हम सब पूरी तरह से तैयार थे. आयोजन न होने से ऐसा लगा जैसे हमने कुछ खो दिया हो.
लव कुश रामलीला में शिव का किरदार निभा रहे मनीष चतुर्वेदी
2020 में, हमने रामलीला को अंतिम सेकंड तक करने की पूरी कोशिश की. लोगों की जान का खतरा ज्यादा था , तो हमने सोचा न करना ज्यादा बेहतर है.उस समय, जोखिम बहुत बड़ा था, लोगों की जान जोखिम में थी इसलिए हमने तय किया कि इसे आगे न बढ़ाना ही बेहतर है.
लव कुश रामलीला में राम का किरदार निभा रहे गगन मलिक
मैं भी कोरोना महामारी के पीड़ितों में से एक था. एक समय था जब मैं भी इस बीमारी से जूझ रहा था. वैसे भी भगवान की कृपा से अब सब ठीक है.
लव कुश रामलीला में हनुमान का किरदार निभा रहे हैं शरद गोर

इस साल इसकी तैयारी काफी पहले से शुरू हो गई थी. नए कलाकारों के अलावा, एक नया, बड़ा मंच बनाया जा रहा है, और नए परिधान, गहने, दृश्य, गीत और प्रदर्शन जोड़े गए हैं. खोए हुए वर्ष की भरपाई करने का इरादा है.

सभी कास्ट और क्रू के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. सभी कलाकारों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है, और वेशभूषा, विग, मेकअप किट और प्रॉप्स का भी अच्छी तरह से सेनिटाइजेशन किया जा रहा है.

साथ ही रामलीला का सीधा प्रसारण करने की भी व्यवस्था की गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Oct 2021,09:20 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT