advertisement
बिहार के मधेपुरा से सांसद और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. पप्पू यादव को जनवरी में दर्ज किए गए एक मामले में जारी वारंट के तहत गिरफ्तार किया गया है.
इससे पहले सोमवार को पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ पटना में विरोध प्रदर्शन किया था. वो विधानसभा को घेरने की कोशिश में थे. ये लोग बिजली के दामों में प्रस्तावित बढ़ोतरी और बीएसएससी का पेपर लीक होने समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस की भिड़ंत हो गई. आरोप है कि पप्पू समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस को भी लाठीचार्ज करना पड़ा.
पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी के नेता हैं. गिरफ़्तारी के बाद पप्पू यादव ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है. बिहार की जनता और न्यायालय पर मुझे पूरा विश्वास है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)