Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ABP न्यूज-सीवोटर सर्वे:मध्य प्रदेश में शिव ‘राज’ के जाने का खतरा 

ABP न्यूज-सीवोटर सर्वे:मध्य प्रदेश में शिव ‘राज’ के जाने का खतरा 

इस साल होने जा रहे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर एबीपी न्यूज-सीवोटर के सर्वे की हर खास बात यहां जानिए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मध्य प्रदेश में शिव ‘राज’ के जाने का खतरा: ABP न्यूज-सीवोटर सर्वे
i
मध्य प्रदेश में शिव ‘राज’ के जाने का खतरा: ABP न्यूज-सीवोटर सर्वे
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

इस साल मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनेगी? राज्य के लोगों का सियासी मूड जानने के लिए एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर जो सर्वे किया है उसके चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. जिसमें कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है.

सर्वे के मुताबिक दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुत बड़ा उलटफेर हो सकता है. 15 साल से काबिज बीजेपी की सत्ता जा सकती है और कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बना सकती है.

सर्वे के मुताबिक, मध्यप्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं, जिसमें बीजेपी को सिर्फ 106 मिलती दिख रही हैं.

कांग्रेस को 117 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य को 7 सीटें मिलने का अनुमान है. सर्वे के मुताबिक, शिवराज सरकार को बड़ा झटका लगने जा रहा है, पार्टी को पिछले विधानसभा के मुकाबले 59 सीटों का नुकसान हो सकता है और सारा का सारा फायदा कांग्रेस को होने का अनुमान है.

(इंफोग्राफ: तरुण अग्रवाल)

वोट शेयर में कांग्रेस आगे

इस साल 28 जून से 10 अगस्त तक हुए सीवोटर के इस सर्वे में बीजेपी को भारी वोट शेयर के नुकसान का भी अनुमान है. पार्टी को 2013 विधानसभा के मुकाबले 4.8% वोट का नुकसान हो सकता है. वहीं कांग्रेस के वोट शेयर में 5.3% के इजाफे का अनुमान है.

(इंफोग्राफ: तरुण अग्रवाल)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री उम्मीदवार?

सर्वे में ये भी जानने की कोशिश हुई कि मध्य प्रदेश में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन है? नतीजों के मुताबिक, बतौर सीएम शिवराज सिंह की लोकप्रियता दूसरों के मुकाबले अब भी बरकरार है.

शिवराज सिंह को सबसे ज्यादा 41.7 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया. लेकिन इसमें भी एक सरप्राइज है मध्यप्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ हैं लेकिन मुख्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवराज के बाद दूसरे नंबर पर हैं जो 30.3 फीसदी लोगों की पसंद बनकर उभरे हैं. कमलनाथ 7.5 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Aug 2018,07:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT