Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: अवैध खनन रोकने पहुंची पुलिस पर BJP नगर परिषद अध्यक्ष ने चलाया चप्पल

MP: अवैध खनन रोकने पहुंची पुलिस पर BJP नगर परिषद अध्यक्ष ने चलाया चप्पल

नायब तहसीलदार सुमित गुर्जर ने बताया कि राजस्व और पुलिस टीम को ये पता चला था कि नदी में अवैध खनन हो रहा है.

अमित सिंह सेंगर
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>MP: अवैध खनन मामले में पहुंची पुलिस पर BJP नगर परिषद अध्यक्ष ने चलाया चप्पल</p></div>
i

MP: अवैध खनन मामले में पहुंची पुलिस पर BJP नगर परिषद अध्यक्ष ने चलाया चप्पल

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले के चित्रकूट नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल और उनके समर्थकों ने अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला कर दिया. ये अवैध खनन चित्रकूट नगर पंचायत के सुरंगी गांव में हो रहा था. नायब तहसीलदार की शिकायत पर अवैध खनन रोकने के लिए राजस्व और पुलिस की टीम सोमवार रात पहुंची थी, टीम के पहुचते ही लोगों के साथ साधना पटेल मौके पर पहुचं गईं और टीम की कार्यवाही पर आपत्ति जताने लगीं.

चित्रकूट के नायब तहसीलदार सुमित गुर्जर से सोमवार की रात राजस्व और पुलिस टीम को ये पता चला था कि यहां की नदी में अवैध खनन हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?

अवैध खनन होने वाली जगह पर जब राजस्व और पुलिस की टीम पहुंची, तो निजी आराजी पर हो रहे उत्खनन को लेकर जब परमीशन लेटर मांगा गया. उत्खनन करने वाले लोग लेटर नहीं दिखा सके और मौके पर टैक्टर ट्राली में मौजूद युवकों ने न केवल आपत्ति जताई बल्कि मोबाइल के जरिए इसकी सूचना अपने साथियों तक पहुंचाई.

चश्मदीदों के मुताबिक बात विक्रम सिंह की अभद्रता से बिगड़ गई और जब उसने गालियां देनी शुरू की. थोड़ी ही देर में एक और वाहन में युवक आ गए और मौजूद कर्मचारियों से बातचीत करने लगे.

हालंकि इस दौरान उत्खनन को यह कहकर जायज बताने की कोशिश की गई कि वे मिट्टी पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत हुए आवास निर्माण में लैंड फिलिंग के इस्तेमाल के लिए निजी आराजी से ले जा रहे हैं. लेकिन अनुमति न होने से कर्मचारियों ने उत्खनन को अवैध बताते हुए कार्रवाई शुरू कर दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

देखते ही देखते पुलिस पर हमला हो गया

देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ा कि पुलिस टीम पर हमला हो गया. इसी दौरान उत्खननकारियों से गाली-गलौज कर रहे हेड कॉन्स्टेबल को साधना पटेल ने चप्पल जड़ दिए. इसके अलावा उन्होंने दबाव बनाकर अवैध खनन में लिप्त वाहन छुड़ाया और वहां से चली गई. इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल पर आरोप लग रहे हैं कि उत्खनन उनके इशारे पर हो रहा था.

हालंकि जानकार सवाल उठाते हैं कि निजी आराजी में भू-स्वामी की सहमति से ढाई फिट गहराई तक मिट्टी निकालने के लिए किसी अनुमति की जरूरत नहीं होती तो फिर सुरांगी बस्ती में निजी प्रयोजन के लिए निजी आराजी से निकाली गई मिट्टी अवैध उत्खनन की श्रेणी में कैसे आ गई?

कई लोगों पर दर्ज हुए केस

मामला बढ़ने और भारी राजनीतिक दबाव बनने के बाद नयागांव पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल, आदित्य पटेल, छोटू पटेल, बलराम रैदास, आशीष और अजय पटेल सहित 6 आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 186, 353, 332, 506, 379 के तहत केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.

चित्रकूट एसडीओपी आशीष जैन ने कहा कि रात को सुरंगी गांव में राजस्व और पुलिस की टीम ने एक जेसीबी और 7 ट्रैक्टर पकड़ लिए थे, जिसमें एक नगर पंचायत अध्यक्ष का भी बताया जा रहा है. इसकी सूचना पर अध्यक्ष अपने भाई सहित अन्य लोगो को लेकर पहुंच गई. लगभग 25-30 लोगो ने 8-9 की संख्या में मौजूद सरकारी अमले को घेर लिया. इसमें कुछ कुल्हाड़ी और फावड़ा भी लिए थे. घेराबंदी का दबाव बनाकर पकड़े गए वाहनों को जबरिया छुड़ा कर ले गए. इस दौरान अध्यक्ष ने सांसद को भी फोन लगाया लेकिन बात नही हो सकी.

तहसीलदार सुमित गुर्जर की तरफ से आए आवेदन पर इस मामले में कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एक दर्जन से अधिक अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
आशीष जैन, एसडीओपी, चित्रकूट

नायब तहसीलदार सुमित गुर्जर ने कहा कि हमें सुरांगी बस्ती में उत्खनन की सूचना मिली थी. इसकी जानकारी नयागांव पुलिस को देकर जब हम मौके पर पहुंचे. इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष भी पहुंच गईं, जिन्होने अमले के साथ बदतमीजी की.

चित्रकूट नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल से क्विंट ने कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन जवाब नहीं आया है, उनका जवाब आने पर स्टोरी अपडेट की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT