Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मध्य प्रदेश:दबंग ने दलितों को नहीं मनाने दी रविदास जयंती,तमंचे से डराया-गिरफ्तार

मध्य प्रदेश:दबंग ने दलितों को नहीं मनाने दी रविदास जयंती,तमंचे से डराया-गिरफ्तार

Madhya Pradesh: गांव के लोग दबंग से इतना डर गए कि कार्यक्रम नहीं हुआ.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Madhya Pradesh, Chhatarpur:&nbsp;गांव के दबंग ने दलितों को नहीं मनाने दी रविदास जयंती, गिरफ्तार</p></div>
i

Madhya Pradesh, Chhatarpur: गांव के दबंग ने दलितों को नहीं मनाने दी रविदास जयंती, गिरफ्तार

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले के एक गांव में कुछ दलित रविदास जयंती मना रहे थे. आरोप है कि इस दौरान वहां के एक स्थानीय दबंग ने जातिसूचक गालियां देते हुए कार्यक्रम करने से रोक दिया. जब गांव वालों ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने कट्टे की नोंक पर जयंती मना रहे लोगों को धमकाना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो गांव वालों ने बना लिया और अब वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है पूरा मामला?

मामला छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के एक छोटे से गांव रानीपुर (डुमरा) का है. यहां रहने वाले कुछ दलित, रविदास जयंती मना रहे थे, जिसको लेकर गांव में एक पंडाल और मंच लगाया गया था. रैली निकालने की तैयारी हो रही थी, तभी गांव में रहने वाला दबंग भागचंद पटेल आ गया और गाली-गलौच करते हुए कहने लगा कि रविदास की तेरहवीं मनाना बंद करो. उसने तोड़फोड़ शुरू कर दी. जब वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया तो कट्टा निकाल कर लोगों को धमकाने लगा.

दबंग के डर से नहीं हुआ कार्यक्रम

गांव वालों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह इतना डर गए थे कि उन्होंने फिर न तो कार्यक्रम किया और न ही रैली निकाली. काफी देर तक गांव के लोग दहशत में रहे. हालांकि घटना के दूसरे दिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इस मामले में एएसपी विक्रम सिंह का कहना है कि इसको लेकर जांच चल रही है. फिलहाल आरोपी को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.

बीएसपी पार्टी ने दिया ज्ञापन

इस मामले में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के जिला अध्यक्ष ने पीड़ितों एवं गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर एसपी ऑफिस में ज्ञापन सौंपा. बीएसपी का कहना है कि जब से मध्यप्रदेश में बीजेपी की पार्टी सत्ता में आई है, दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं.

कुछ दिनों पहले ही भूदौर में दलित बच्चों के साथ मध्यान भोजन में भेदभाव का मामला सामने आया था. अब दबंगों ने दलितों को रविदास जयंती नहीं मनाने दी. अगर ऐसा ही रहा तो बहुजन समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT