Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मध्य प्रदेश में 15 जून तक बढ़ेगा लॉकडाउन, CM शिवराज का ऐलान

मध्य प्रदेश में 15 जून तक बढ़ेगा लॉकडाउन, CM शिवराज का ऐलान

मध्य प्रदेश में 15 जून तक कोविड-19 लॉकडाउन बढ़ेगा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान
i
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

मध्य प्रदेश में लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ाने का ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर दिया है. साफ है कि राज्य में लॉकडाउन का पांचवा फेज भी लागू होने जा रहा है.मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, "लॉकडाउन की अवधि 15 जून तक बढ़ाई जाने वाली है. वर्तमान स्थितियों में सबकुछ खोल नहीं सकते हैं क्योंकि कोरोना से अभी निपटना है.

सीएम शिवराज ने आगे कहा,

“स्कूल 13 जून के बाद खोले जाएंगे। अभी तक स्कूलों का खुलना तय है,अंतिम फैसला तो कुछ दिनों के बाद ही लिया जाएगा.”

मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है आंकड़ा

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान 246 नए मरीज सामने आए, वहीं नौ और मरीजों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के बताया गया है कि बीते 24 घंटों में मरीजों की कुल संख्या 7645 से बढकर 7891 हो गई. इंदौर में 87 नए मरीज आने से मरीजों की संख्या बढ़कर 3431 हो गई है. वहीं भोपाल में मरीजों की संख्या 1422 हो गई है. इसी तरह उज्जैन में मरीजों की संख्या बढ़कर 660 हो गई है.

स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्योरे के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटो में नौ मरीजों की मौत होने से मरने वाले मरीजों की संख्या 334 से बढ़कर 343 हो गई है. अब तक इंदौर में 129, भोपाल में 56, उज्जैन में 56 मरीजों की मौते हुई है. वहीं अब तक कुल 4444 मरीज स्वस्थ हो चुके है. इनमें इंदौर में 1775 और भोपाल में 924 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 May 2020,06:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT