Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: अंधविश्वास में 3 महीने की बीमार बच्ची को गर्म सरिए से दागा, मौत

MP: अंधविश्वास में 3 महीने की बीमार बच्ची को गर्म सरिए से दागा, मौत

MP Dagna Pratha बच्ची की हालत ज्यादा बिगड़ने पर मेडिकल अस्पताल शहडोल में भर्ती कराया गया,

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>बच्ची हुई बीमार तो अंधविश्वास का सहारा लिया</p></div>
i

बच्ची हुई बीमार तो अंधविश्वास का सहारा लिया

(प्रतीकात्मक फोटो: iStock)

advertisement

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आदिवासी बाहुल्य जिला शहडोल में झाड़फूंक और दगना कुप्रथा के चलते एक 3 महीने की बच्ची की मौत हो गई है. आरोप है कि शहडोल में निमोनिया के इलाज के नाम पर मासूम बच्‍ची को गर्म सलाखों से दागा गया था, जिसके चलते बच्ची की हालत ज्यादा बिगड़ने पर मेडिकल अस्पताल शहडोल में भर्ती कराया गया, जंहा इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.

बच्ची को गर्म सलाखों से 51 बार दागा गया 

बताया जा रहा है कि 3 महीने की बच्ची रुचिता जन्म के बाद से ही बीमार चल रही थी. निमोनिया और धड़कन तेज चलने की समस्या हुई तो, घरवालों ने इलाज के नाम पर बच्ची को गर्म सलाखों से 51 बार दगवा दिया. हालांकि बच्ची के हालत में सुधार नहीं आया, बल्कि गर्म सलाखों से दागने के चलते बच्ची और बीमार हो गई. वहीं बच्ची की हालत ज्यादा बिगड़ते देख घरवालों ने शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग की टीम के निगरानी में बच्ची का इलाज किया गया, लेकिन बच्ची की हालत में कोई सुधार नहीं हुई और इलाज के दौरान बच्ची ने देर रात दम तोड़ दिया.

जागरूकता अभियान का भी नहीं हो रहा असर

आपको बता दें कि आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में दगना कुप्रथा आज भी जारी है. इलाज के नाम पर मासूम बच्चों को आज भी गांवों में गर्म लोहे से दागा जाता है. जिसके चलते कई बच्चों की मौत भी हो गई है. हालांकि इसके बाबजूद अभी भी लगातार दगना के मामले सामने आ रहे हैं. जबकि प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर दगना कुप्रथा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा, लेकिन इसका असर इन गांव वालों पर दिखाई नहीं पड़ रहा है, जिसका नतीजा ये है कि आज भी इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

इस संबंध में शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य का कहना है कि बच्ची की मौत दगना से नहीं बल्कि निमोनिया से हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT