Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मध्य प्रदेश में मनरेगा कार्ड पर दीपिका-दीया की तस्वीरें, जांच शुरू

मध्य प्रदेश में मनरेगा कार्ड पर दीपिका-दीया की तस्वीरें, जांच शुरू

कई पुरुषों के नाम के रोजगार कार्ड पर भी महिला एक्टर की फोटो

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
कई पुरुषों के नाम के रोजगार कार्ड पर भी महिला एक्टर की फोटो
i
कई पुरुषों के नाम के रोजगार कार्ड पर भी महिला एक्टर की फोटो
(फोटो: altered by The Quint)

advertisement

मध्य प्रदेश में फर्जी मनरेगा कार्ड बांटे जाने का मामला सामने आया है. फर्जी इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इन जॉब कार्ड्स पर बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस और दीया मिर्जा की तस्वीरें लगी हुई हैं. मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में कई लोगों को महात्मा गांधी नेशनल रूरल इंप्लॉयमेंट गारंटी स्कीम के तहत ये कार्ड जारी किए गए हैं.

पुरुषों के नाम के कार्ड, फोटो दीपिका-दीया की

दरअसल इन मनरेगा कार्डों को ग्रामीण लोगों के नाम से जारी किया गया, लेकिन कार्ड पर फोटो उनकी नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर्स की लगाई गई थी. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जो कार्ड सोनू शांतिलाल के नाम से जारी किया गया था, उस कार्ड पर दीपिका पादुकोण की तस्वीर लगाई गई थी.

पीपरखेड़ा नाका गांव के करीब 11 लोगों ने कुछ इसी तरह की शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि उनके रोजगार कार्ड पर किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तस्वीर लगा दी गई है. यहां तक कि कुछ कार्ड ऐसे हैं जो पुरुषों के नाम से जारी हुए हैं, लेकिन उनमें तस्वीरें महिला एक्टर की लगाई गई हैं.

सोनू शांतिलाल जिनके जॉब कार्ड पर दीपिका पादुकोण की तस्वीर लगी है, उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि उन्हें कोई भी अंदाजा नहीं है कि उनका जॉब कार्ड कैसे बना. उन्होंने इस पूरे फर्जीवाड़े को लेकर पंचायत सचिव और रोजगार सहायक पर आरोप लगाए हैं. शांतिलाल ने कहा,

मुझे कोई आईडिया नहीं है कि ये कार्ड कैसे बनाए गए हैं. उन्होंने मेरे साथ कार्ड पर मेरी पत्नी की जगह दीपिका पादुकोण की फोटो लगा दी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई की बात

एक और शख्स पदम रूपसिंह की भी कुछ ऐसी ही शिकायत है. जिनके जॉब कार्ड पर दीया मिर्जा की फोटो लगाई गई है. उनका आरोप है कि उन्हें गांव के सरपंच और किसी ने भी कोई काम नहीं दिया था. इस मामले को लेकर जिला पंचायत खरगौन के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया,

“मुझे कुछ शिकायतें मिली हैं कि जॉब कार्ड्स पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की तस्वीरें लगाई गई हैं. मैंने इसे लेकर जांच बिठाई है कि क्या ये कार्ड वाकई में असली हैं, और अगर हैं तो ऐसे कैसे इन पर एक्टर्स की तस्वीरें प्रिंट हो गईं. जांच के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.”

अब भले ही मामला सामने आने के बाद प्रशासन जांच की बात कर रहा हो, लेकिन अगर ये रोजगार कार्ड फर्जी निकलते हैं तो ये कहीं न कहीं गरीब ग्रामीणों के साथ एक बड़ा धोखा होगा. बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के बाद कई मजदूर अपने गांव लौटे हैं और मनरेगा के तहत रोजगार से उनका कुछ गुजारा चल जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT