Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: ग्वालियर-चंबल में 1171 गांव डूबे, ग्वालियर-मुंबई NH बंद,रेल लाइन पर भरा पानी

MP: ग्वालियर-चंबल में 1171 गांव डूबे, ग्वालियर-मुंबई NH बंद,रेल लाइन पर भरा पानी

अब तक कुल 1600 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है, कई लोग बाढ़ में फंसे

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>शिवपुरी में भरा बाढ़ का पानी</p></div>
i

शिवपुरी में भरा बाढ़ का पानी

फोटो: Acceced by Quint

advertisement

देश के तमाम राज्यों के बाद अब मध्य प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है. ग्वालियर, चंबल के 4 जिलों के 1171 गांवों में बाढ़ का संकट है. ,अकेले शिवपुरी और श्योपुर जिलों में पिछले 24 घंटे में हुई 800 मिमी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. वहीं अब तक कुल 1600 लोगों को बचाया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है और इसके लिए सेना की मदद भी ली जा रही है.

1600 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में हो रही भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति बन गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है. एनडीआरएफ और एयरफोर्स के बचाव दल को बुलाया गया है. अब तक 1600 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. एनडीआरफ की और टीमें बुलाई गई हैं, क्योंकि 200 गांव अभी भी घिरे हुए हैं , जहां बोट द्वारा ऑपरेशन जारी है. मनीखेड़ा डैम ओवरफ्लो होने से उसके 10 गेट खोले गए हैं. हालांकि प्रभावित गांवों को सतर्क किया गया था. लोगों को ऊंचे स्थानों पर भेजकर सुरक्षित किया गया है, साथ ही राहत शिविरों में भोजन की व्यवस्था की गई है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुलाई आपात बैठक

बाढ़ की स्थित को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई. बैठक मंत्रालय के सिचुएशन रूम में हुई, जहां स्टेट कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. सीएम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित जिलों के प्रशासन से स्थिति का जायजा लेने के साथ ही जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. इधर , एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ ही एयरफोर्स के अधिकारियों से भी रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर जानकारी ली जा रही है. बाढ़ के हालातों की समीक्षा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मैं कल से निरंतर संपर्क में हूं. कल से ही राहत बचाव कार्य जारी है और एनडीआरएफ और एयरफोर्स के बचाव दल को बुला लिया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर विस्तृत चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया और रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी. बातचीत में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को प्रदेश के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

गृह विभाग के प्रमुख सचिव राजेश राजौरा ने बताया कि शिवपुरी में बीते 24 घंटे में 470 मिमी और 48 घंटे में 798 मिमी बारिश दर्ज की गई है. यहां 200 से ज्यादा गांव शिवपुरी , श्योपुर जिले के जलमग्न हैं और मनीखेड़ा डैम के 10 गेट खोले गए हैं. शिवपुरी के 22 गांव से कई लोगों का रेस्क्यू किया गया.

मौसम खराब होने के चलते टला मुख्यमंत्री का हवाई दौरा

बाढ़ प्रभावित जगहों में मोबाइल नेटवर्क भी बाधित है, जिसे जल्द से जल्द ठीक करने का काम जारी है, जिससे लोगो से संपर्क किया जा सके और रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद मिल सके.

बता दें कि मुख्यमंत्री का ग्वालियर चंबल संभाग के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा कार्यक्रम तेज बारिश और बादलों के काफी नीचे होने के कारण स्थगित किया गया है , मौसम साफ होते ही मुख्यमंत्री बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा करेंगे. श्योपुर कलेक्टर ने बताया कि पोहरी और कोलारस क्षेत्र में कुछ लोग फसें हैं, उन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है.

एयरफोर्स के रेस्क्यू ग्रुप कैप्टन शेरावत ने सीएम शिवराज को जानकारी देते हुए बताया कि, हमारी 5 टीम तैयार हैं लेकिन बादल काफी नीचे हैं, हमारी प्राथमिकता लोगों को बचाने की है. एयरफोर्स बचाव दल से मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जैसे ही ऑपरेशन शुरू करें बिछी गांव के पेड़ पर रात भर से फसें तीन लोगों को प्राथमिकता से बचाएं.

इसके अलावा दतिया कलेक्टर ने बताया 6 गांव में पानी ज्यादा है. ओरिना के मंदिर में 2 पुजारी फंसे हैं, उन्हें बोट ऑपरेशन से बचाने का काम जारी है. हालांकि दतिया के ज्यादातर गांवों में लोग सुरक्षित हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Aug 2021,04:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT